IND Vs AFG 2nd T20 Playing 11: भारतीय क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में किंग कोहली का शानदार वापसी आज

IND Vs AFG 2nd T20 Playing 11: अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत अगर आज जितना है। तो 3 मैचों की सीरीज पर भारतीय टीम का कब्जा हो जाएगा। इस मुकाबले में विराट कोहली की 14 महीने के बाद T20 फॉर्मेट में वापसी होने वाली है। वह मोहाली के मैच में नहीं खेले थे। आज इस मुकाबले में सभी की निगाहें विराट कोहली और पहले मैच में शून्य पर आउट होने वाले कप्तान रोहित शर्मा पर होने वाली है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

कप्तान रोहित शर्मा पर भी इस मैच में रन बनाने का दबाव होगा। विराट की टीम में वापसी के चलते दूसरे मैच की भारतीय टीम में परिवर्तन भी देखे जा सकते हैं। टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा इस मैच में भी प्रयोगों को प्राथमिकता देते हुए टीम सिलेक्ट करेंगे।

रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग

कप्तान रोहित शर्मा ने मोहाली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में छह विकेट से भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाया था। आपको बता दें कि, टी20 विश्व कब से पहले भारतीय टीम का यह अंतिम टी20 सीरीज है। इस वजह से वह अलग तरह की चीज अपनना चाहते हैं। क्रिकेटरों को उनकी भूमिका से अलग जिम्मेदारी दी जा सकती है। जो उनके लिए काफी चुनौती पूर्ण होने वाला है। आपने देखा होगा कि, रोहित शर्मा ने पिछले मैच में वॉशिंगटन सुंदर को 19वां वर दिया था। रोहित शर्मा आज के मुकाबले में भी कुछ इस तरह के अलग प्रयोग करते हुए दिखाई देंगे।

रोहित शर्मा पिछले मुकाबले में शून्य रन पर रन आउट हो गए थे। ऐसे में रोहित शर्मा पर खुद भी रन बनाने का दबाव होगा। आज के मुकाबले में लायक बात यह है कि, रोहित के साथ इस मैच में विराट कोहली ओपनिंग करने उतरते हैं। या फिर यशस्वी जायसवाल को मौका मिलेगा। जैसा कि आपको पता होगा पिछले मुकाबले में शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को रन आउट कराया था। तो हो सकता है कि आज रोहित शर्मा “शुभमन गिल” को ओपनिंग का मौका नहीं दें।

विराट कोहली अपने टी20 वापसी को शानदार बनना चाहेंगे

विराट कोहली और रोहित शर्मा अंतिम बार 2022 के टी20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद यह दोनों क्रिकेटर जून में अमेरिका-वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप की योजनाओं का हिस्सा नहीं थे। अचानक इन दोनों खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला। यही कारण है कि, विराट कोहली इस मैच में रन बना कर अपने T20 अंतर्राष्ट्रीय वापसी को शानदार बनना चाहेंगे और अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिश करेंगे।

विराट कोहली ने एकमात्र T20 अंतरराष्ट्रीय शतक भी अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया है। देखना यह है की कोहली के वापसी पर तिलक वर्मा को टीम में जगह मिलती है या उन्हें बाहर किया जा सकता है।

युवा खिलाड़ी उठाना चाहेंगे मौके का फायदा

आज के मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे जैसे क्रिकेटर भी टी20 विश्व कप के लिए अपनी उपयोगिता साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं। जितेश ने पिछले मैच में 20 गेंद में 31 रनों की उपयोगी पारी खेली थी। उनके पास टी20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी ठोकने का शानदार मौका है। अक्षर पटेल भी मौके का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने मोहाली के पिच पर 23 रन देकर दो विकेट लिए थे।

इस मैच में शिवम दुबे भी टी20 विश्व कप के लिए अपने दावेदारी को भारतीय टीम के सामने पेश करेंगे। शिवम दुबे ने पिछले मुकाबले में नाबाद 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बदौलत भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहला मुकाबला जीत लिया था। इस मुकाबले में शिवम दुबे ने पांच चौके और दो छक्के की मदद से 40 गेंद में नाबाद 60 रन बनाए थे। उन्होंने गेंदबाजी से एक विकेट भी अपने नाम किए थे।

भारतीय टीम के लिए खतरा

अफगानिस्तान की टीम में राशिद खान उपस्थित नहीं है। लेकिन इस टीम को भारतीय टीम हल्के में नहीं ले सकते हैं। जैसा कि आपने देखा होगा पिछले मुकाबले में मुजीब उर रहमान ने 21 रन देकर दो विकेट लिए थे। और भारतीय टीम को दिखाया था कि, उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होने वाला है। तेज गेंदबाज नवीन उल हक और फजलहक फारूकी उम्मीद के मुताबिक अच्छे प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। लेकिन यह दोनों गेंदबाज जब फार्म में रहते हैं तो विपक्षी टीम यह काफी खतरनाक साबित होते हैं। आज के मुकाबले में कप्तान इब्राहिम जादरान और रहमतुल्लाह गुरबाज पर अच्छी शुरुआत करने की जिम्मेदारी रहेगी।

IND Vs AFG Playing 11

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार/आवेश खान।

अफगानिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई/रहमत शाह, इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल- हक, फजलहक फारूकी।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment