IND vs IRE Pitch Report in Hindi: टी20 विश्व कप 2024 का आठवां मुकाबला भारत बनाम आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के साथ ही इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अपने- अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। ये दोनों टीमें पाकिस्तान कनाडा यूएस के साथ ग्रुप-ए में शामिल है।
टी20 विश्व कप 2024 के शुरुआत की चौथे दिन का मुकाबला में भारत बनाम आयरलैंड के बीच खेला जाना। यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 8:00 से न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में अभियान की शुरुआत करने उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमें अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। तो आइये जानते है, नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पीच मिजाज के बारे में…
इंडिया VS आयरलैंड के मैच की पिच रिपोर्ट (नासाउ काउंटी पिच रिपोर्ट)
आपको बता दे कि की नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच के लिए ड्रॉप इन पीच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर से लाई मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। जिस कारण यहाँ की आउटफील्ड धीमी है। इस वजह से पिच पर शुरूआती ओवरो में तेज गेंदबाजो को विकेट मिलने की चांसेस अधिक होती है। और ओपनिंग बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। ऐसे में इस पिच पर आते ही बल्लेबाज रन नहीं बना सकते हैं।
दरअसल, नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक दो इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें पहला मुकाबला भारत बनाम बंगलादेश के बीच आखिरी वार्म-अप मुकाबला खेला गया था। वही इस पिच पर दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप का चौथा मुकाबला खेला गया था। जहाँ श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 19.1ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 77 रन ही बना पाई। जिसके जबाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 16.2 ओवरों में ही 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाकर इस मुकाबले को जितने में सफल रही।
वही भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए वार्म-अप मुकाबलाओं में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 182 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जबाब में बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर केवल 122 रन ही बना पाई। ऐसे में यह पिच बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों के नजरिए से संतुलित है।
बताते चले कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबलाओं में कुल 14 विकेट गिरे थे। जिसमें तेज गेंदबाजों ने 8 विकेट और स्पिन गेंद ने 6 विकेट झटके थे। और कुल मिलाकर 40 ओवरों में 304 रन बने थे। वहीं श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबलाओं में कुल 13 विकेट गेंदबाजों ने झटके थे। जिसमें तेज गेंदबाजों ने 9 विकेट और स्पिन गेंद ने 3 विकेट झटके थे। और एक रन आउट का भी शिकार हुए थे। और कुल मिलाकर 36.3 ओवरों में 157 रन बने थे।
- कुल मैच- 2
- पहले बल्लेबाजी जीते गए- 1
- पहले गेंदबाजी जीते गए- 1
- पहली पारी का औसत स्कोर– 129
- दूसरी पारी का औसत स्कोर– 101
- हाईएस्ट स्कोर- 182 IND vs BAN
- लोएस्ट स्कोर- 77 SL vs SA
दोनों टीमों का स्क्वाड:
इंडिया स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत , संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
आयरलैंड स्क्वाड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क एडेर, रॉस एडेर, एंड्रयू बालबिर्नी, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।
Conclusion
हमें पूरा विश्वास है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें। क्रिकेट की खबरों को सबसे पहले जानने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं।