IND Vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच की बदली गई पिच, ICC का बड़ा फैसला आया सामने, जानें वजह

India-Pakistan match pitch changed: T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को महा मुकाबला होना है। इस मैच से पहले ही सबसे बड़ा सवाल न्यूयॉर्क की पिच बन गई है। खबरें है कि, जिस 22 गज की पिच पर मैच होने वाला है, उससे खिलाड़ी खुश नहीं है। भारतीय टीम ने तो निजी तौर पर इस पिच की शिकायत भी दर्ज करा दी है। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान मैच की पिच बदलने का बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्टर्स के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान का मैच इस पिच पर होना था, जिसमें आयरलैंड से भारतीय टीम का मुकाबला हुआ था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और इसकी असल वजह पिच का बर्ताव है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

क्या हुआ न्यूयॉर्क की पिच पर?

भारत-आयरलैंड का मुकाबला जिस पिच पर हुआ, उसमें असमान गति और उछाल देखने को मिला था। कई खिलाड़ियों को शरीर पर गेंद लगी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को तो रिटायर्ड हर्ट भी होना पड़ा। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कोहनी में भी गेंद लगी। आयरलैंड खिलाड़ियों ने भी शरीर पर गेंद झेली थी। कुल मिलाकर यह पिच खिलाड़ियों में असुरक्षा का भाव पैदा कर रही है। बस यही वजह है कि, इस पिच पर अब भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं होगा।

एडिलेड में बनी है न्यूयॉर्क की पिच

न्यूयॉर्क में इस्तेमाल हो रही पिच एडिलेड में बनाई गई हैं। न्यूयॉर्क में ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल हो रहा है जिसे एडिलेड में बना कर फ्लोरिडा लाया गया और फिर उसे न्यूयॉर्क में लगाया गया। ऐसी चार पिच है, जो न्यूयॉर्क में इंस्टॉल की गई है। बड़ी बात यह है कि, न्यूयॉर्क में खेले गए सभी मैचों में लो स्कोर देखा गया है। भारत-बांग्लादेश के वार्म अप मैच में जरूर भारतीय टीम ने बनाया स्कोर बनाया था। लेकिन उसमें भी पिच का बर्ताव अजीब था। इसके बाद श्रीलंका की टीम न्यूयॉर्क में सिर्फ 77 रनों पर सिमट गई थी। साउथ अफ्रीका को भी ये रन चेज करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

इसके बाद आयरलैंड की टीम की भी 96 रन पर सिमट गई। ऐसे में इस तरह की पिच पर भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला कोई नहीं चाहेगा। यह दुनिया का सबसे हाई वोल्टेज क्रिकेट मैच माना जाता है। जिस पर करोड़ों लोगों की निगाहे होती है। ऐसे में अगर पिच की वजह से किसी टीम को नुकसान हुआ तो वह खेल के लिए बिल्कुल सही नहीं होगा।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment