India should be cautious of these 3 Pakistani batsman: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में महा मुकाबला 9 जून को होने वाला है। न्यूयॉर्क में होने वाले इस मैच का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से है। साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को बाबर आजम की सेना हरा चुकी है। अब बाबर आजम की सेना से रोहित शर्मा के धुरंधरों की भिड़ंत होने वाली है। पाकिस्तान के 3 ऐसे खिलाड़ी, जो भारतीय टीम का काम बिगाड़ सकते हैं। चलिए जानते हैं, उन तीन बल्लेबाजों के बारे में जिनसे भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत है।
फखर जमां के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2017 में हुई, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच खेला। फखर ने वनडे में डेब्यू 7 जून 2017 को किया। इसके 10 दिन बाद ही वह पाकिस्तान के सुपरस्टार बन गए। इसकी वजह थी चैंपियन ट्रॉफी। 18 जून 2017 को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हरा दिया था। जिसमें फखर जमां ने भारत के खिलाफ मैच में 106 गेंद में 114 रन ठोक दिए थे। उनके आखिरी पांच टी20 इनिंग्स पर नजर डाले, तो उन्होंने इन सभी को मिलाकर 152 रन बनाए हैं।
मोहम्मद रिजवान का बल्ला भारत के खिलाफ खूब बोलता है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत का विजयीरथ पाकिस्तान ने 2021 में रोक दिया था। जहां बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। यह वर्ल्ड कप में भारत पर किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी है। जहां मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। ऐसे में इस बार भी भारतीय टीम को मोहम्मद रिजवान से सावधान रहने की जरूरत है। आखिरी पांच टी20 मुकाबले में उनके बल्ले से कुल 155 रन निकले हैं।
बाबर आजम का बल्ला भी भारत के खिलाफ चलता है। बाबर ने भी भारत को साल 2021 में 10 विकेट से हराने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 52 गेंद में कुल 68 रनों की पारी खेली थी। बाबर आजम फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे मे वह भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। उनके पिछले पांच टी20 मुकाबले की बात करें, तो उन्होंने कुल 200 रन बनाए हैं।