IPL 2024 Full Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फरवरी में आईपीएल 2024 के सिर्फ 17 दोनों का शेड्यूल घोषित किया था, जिसमें 21 मैच खेले जाने थे। तब बीसीसीआई ने कहा था कि, लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद वह बाकी मैचों का शेड्यूल जारी करेगा। अब बोर्ड ने बचे हुए 53 मैचों की तारीख बता दी है।
IPL 2024 Full Schedule
इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन शुरू हो चुका है। लेकिन अभी तक इसका पूरा शेड्यूल घोषित नहीं किया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फरवरी में सिर्फ 17 दोनों का शेड्यूल रिलीज किया था और ऐसे में हर किसी को बचे हुए मुकाबले की तारीख का इंतजार था। वह इंतजार भी अब खत्म हो गया है, बीसीसीआई ने सोमवार 25 मार्च को टूर्नामेंट के सभी 74 मैचों का शेड्यूल घोषित कर दिया है। इसके साथ ही यह बात भी पक्की हो गई है कि, टूर्नामेंट का फाइनल रविवार 26 में को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत शुक्रवार 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत के साथ हुई थी। इसका ऐलान पिछले महीने ही हो गया था। हालांकि तब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से सिर्फ 21 मैचों की तारीख और वेन्यू का ऐलान किया गया था। यह मैच 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का था। भारतीय बोर्ड ने तब इसलिए पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया था क्योंकि, वह लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार कर रही थी।
भारत में ही होंगे आईपीएल 2024 के सभी मैच
कुछ आईपीएल के सीजन भारत के अलावा अन्य देशों में भी खेले गए थे। लेकिन इस बार आईपीएल के सभी मुकाबले भारत में ही होने हैं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए, आईपीएल का पूरा शेड्यूल बनाया गया है। आईपीएल के दूसरे चरण का शेड्यूल लोक सभा चुनाव की तरीकों के हिसाब से तैयार किया गया है। अब टूर्नामेंट के कुल 74 मुकाबले भारत में ही खेले जाएंगे।
The wait is finally over! 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 25, 2024
Here's the complete TATA #IPL2024 schedule! Mark your calendars 📅 and don't miss out on the non-stop cricket excitement 🔥
Tune-in to #IPLOnStar, LIVE, Only on Star Sports pic.twitter.com/9XopOFs6ir
19 मई को होगा लीग राउंड का लास्ट मैच
पहले चरण में 7 अप्रैल तक का शेड्यूल घोषित किया गया था। अब 8 अप्रैल से 26 मई तक के हर मैच की डिटेल्स आ गई है। 8 अप्रैल को चेन्नई एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर होगी। लीग राउंड का अंत डबल हेडर के साथ होगा। रविवार 19 मई को लीग राउंड के आखिरी दो मैच खेले जाएंगे। पहले सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें हैदराबाद में भिड़ेंगे। फिर आखिरी मैच गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता के बीच खेला जाएगा।
एमएस धोनी के घर में खेला जाएगा फाइनल मैच
इस बार टूर्नामेंट का आयोजन 13 शहरों में किया जा रहा है। चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, दिल्ली, मोहाली, अहमदाबाद और लखनऊ तो मुख्य 10 शहर ही है। इसके अलावा विशाखापट्टनम, गुवाहाटी और धर्मशाला में भी आईपीएल के मैचों का आयोजन होने वाला है। मंगलवार 21 मई को पहले क्वालीफायर अहमदाबाद में खेला जाएगा। जिसमें प्वाइंट टेबल में पहले और दूसरे नंबर की टीमें भिड़ेंगी।
फिर 22 मई को एलिमिनेटर में तीसरे और चौथे नंबर की टीम में भिड़ेंगी। 24 मई को दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा। जिसमें पहले क्वालीफायर की हारी हुई टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीमों के बीच टक्कर होगी। 26 मई को आईपीएल 2024 का आखिरी यानी की फाइनल मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की टीम के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।