IPL 2024 Top Memes From SRH vs RR Match: आईपीएल 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। नीतीश रेड्डी (76*) और ट्रैविस हेड (58) के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत हैदराबाद में 201 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 200 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स की ओर से रियान पराग (77)और यशस्वी जायसवाल (67) ने अर्धशतक लगाया।
नीतीश रेड्डी ने खेली शानदार पारी
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 201 रनों का स्कोर खड़ा किया था। शुरुआती विकेट गंवाने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी और ट्रेवल्स हेड ने पारी को संभाला और टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। ट्रेविस हेड ने 44 गेंद में 58 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
वहीं नीतीश कुमार रेड्डी अंत तक नाबाद रहे, उन्होंने अपनी 76 रनों की पारी में 3 चौके और 8 शानदार छक्के लगाए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा हेनरीक क्लासेन ने अंतिम ओवरों में कुछ आकर्षक शॉट लगाए, उन्होंने 19 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आवेश खान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट चटकाए। जबकि, संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 31 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया।
हैदराबाद ने 1 रन से जीता मैच
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना सकी और एक रन से मुकाबला हार गई। पहले ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार अपने पुराने अंदाज में नजर आए, उन्होंने 1 ओवर में 2 विकेट लेकर राजस्थान को बैक फुट पर धकेल दिया। हालांकि, इसके बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने जबरदस्त साझेदारी करते हुए राजस्थान की टीम को संभाल लिया।
दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की और राजस्थान को जीत के करीब लाकर खड़ा कर दिया। रियान पराग ने 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली जबकि, यशस्वी जायसवाल ने 67 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और दो छक्के शामिल थे। हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद लोअर मिडल ऑर्डर एक बार फिर लड़खड़ा गया और वे लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रहे। टीम को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हार का सामना करना पड़ा। रोवमन पॉवेल ने 27 रनों की उपयोगी पारी खेली।
यहां देखें SRH vs RR मुकाबले के फनी मीम्स
RR : we can Chase any total
— Urban Indian 🇮🇳 (@RealIndianNomad) May 2, 2024
meanwhile bhuvneshwar kumar🥵🔥💯#SRHvsRR umpiring Nitish Reddy
pic.twitter.com/W4vDkZKaop
Only Nitisha Reddy Fans allowed to like this post.🧡❤️
— Urban Indian 🇮🇳 (@RealIndianNomad) May 2, 2024
Nitish Reddy – A special player.✨#SRHvsRR Umpiring pic.twitter.com/blONjCIeY9
Kavya cutie today 🥰#SRHvsRR pic.twitter.com/orimHyvNpt
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) May 2, 2024
#SRHvsRR
— aman (@6o4xAM) May 2, 2024
Sunrise Hyderabad team ❌
Kavya ji ke gunde ☑️ pic.twitter.com/N4PFa54557