IPL Star Utsav Movies Schedule: नमस्कार दोस्तों जैसा की भारत में टाटा आईपीएल 2024 की शुरुआत होने वाली है। इस बार आप टाटा आईपीएल 2024 मैच को अपने मोबाइल और स्मार्ट टीवी के अलावा डीडी फ्री डिश में भी आप देख सकेंगे। आईपीएल के दर्शकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है, कि वो भी फ्री में डीडी फ्री डिश पर आईपीएल 2024 का लाइव मैच देख सकेंगे।
लेकिन आईपीएल 2024 का सिर्फ 12 मैच ही डीडी फ्री डिश पर आप देख सकेंगे। सभी टाटा आईपीएल मैच फ्री में नहीं दिखाया जाएगा, तो चलिए जानते है की DD free Dish के कौन से चैनल पर आईपीएल 2024 का सीधा प्रसारण किया जाएगा। और कौन से 12 मैच होंगे, जिसको आप डीडी फ्री डिश पर देख सकेंगे।
DD free Dish के कौन से चैनल पर दिखाया जायेगा IPL 2024 मैच ?
यदि आप अपने स्मार्टफोन या फिर स्मार्ट टीवी पर ऑनलाइन फ्री में आईपीएल 2024 का सभी मैच को देखना चाहते हैं। तो इस बार जिओ सिनेमा ऐप पर आप बिल्कुल फ्री में टाटा आईपीएल 2024 के सभी मैच को देख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा, आपको सिर्फ प्ले स्टोर से जाकर जिओ सिनेमा ऐप को डाउनलोड करना होगा।और वहां से आप टाटा आईपीएल 2024 लाइव मैच को आप बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।
IPL Star Utsav Movies: यदि आप डीडी फ्री डिश के दर्शन है, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है। कि अब आप डीडी फ्री डिश के स्टार उत्सव मूवीस चैनल पर बिल्कुल फ्री में टाटा आईपीएल 2024 के लाइव मैच को देख सकते हैं। हाल ही में डीडी फ्री डिश पर नए चैनल लॉन्च किए गए हैं,(IPL Star Utsav Movies Schedule) जिसमें से स्टार उत्सव मूवीस चैनल भी एक है।जिस पर आईपीएल मैच 2024 का सीधा प्रसारण किया जाएगा, डीडी फ्री डिश के ग्राहकों के लिए पहले ऐसा कोई भी चैनल नहीं दिया गया।
जिस पर आईपीएल का सीधा प्रसारण होता हो, लेकिन इस बार भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने डीडी फ्री डिश के स्टार उत्सव मूवीस चैनल पर टाटा आईपीएल मैच 2024 के सभी मैच को को सीधा प्रसारित करने वाला है। जिसके लिए स्टार इंडिया के साथ बातचीत भी की कर ली गई है, और आपके लिए आईपीएल का लाइव प्रसारण बिल्कुल मुफ्त में किया जाएगा।
DD free Dish पर TATA IPL 2024 के कौन से मैचों का किया जायेगा, लाइव प्रसारण ?
IPL Star Utsav Movies Schedule: डीडी फ्री डिश पर टाटा आईपीएल 2024 के सभी मैच नहीं दिखाए जाएंगे। डीडी फ्री डिश के स्टार उत्सव मूवीस चैनल पर सिर्फ आपको 12 मैच का ही लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा। इन 12 मैच में सभी मैच रविवार के दिन वाले मैच एक स्टार्टिंग मैच, फाइनल मैच, और दो सेमीफाइनल मैच भी हो सकते हैं।
- यह भी पढ़ें- अभी भी राहुल, ईशान के अलावा इन खिलाड़ियों को मिल सकता है वर्ल्ड कप खेलने का मौका, जानिए कैसे?
इस पुरे आईपीएल (22 मार्च से 29 मई तक) सीजन के दौरान अनुमान लगाया जा रहा है की 8 रविवार आयेंगे, तो ये 8 रविवार आईपीएल मैच का फ्री प्रसारण आपको देखने को मिलेगा। लेकिन ये मैच किन किन टीमों के बिच होने वाले मैच है, इसकी कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं मिली है।
conclusion
हमें यह पूरी उम्मीद है, की आपको यह जानकारी बिलकुल समझ के साथ साथ पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पढ़ कर कुछ भी जानकारी हाशिल हुआ हो, तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे। अगर आपके मन में इस पोस्ट के पढ़ने के बाद कोई और सवाल आया हो, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
IPL Star Utsav Movies Schedule (FAQ)
Q: स्टार उत्सव मूवीस पर कितने मैच आएंगे?
Ans: हमारे सहयोगी वेबसाइट के द्वारा इस खबर को पुष्टि करते हुए कहा है, की डिग्री स्टार इस साल पहली बार स्टार स्पोर्ट्स अपने फ्री एयर चैनल स्टार उत्सव मूवीस के माध्यम से आईपीएल 2024 के कुल 12 मैच प्रसारित करेगा।
Q: स्टार उत्सव चैनल क्या है?
Ans: स्टार उत्सव डिज्नी स्टार के स्वामित्व वाला एक भारतीय हिंदी मनोरंजन पर टेलीविजन चैनल है। जिसका संपूर्ण स्वामित्व डिज्नी इंडिया के पास है, जो मुख्य रूप से स्टार प्लस और भारत इंडिया के लोकप्रिय शो का पुनः प्रसारण करता है।
Q: क्या हम फ्री डिश पर आईपीएल देख सकते हैं?
Ans: डीडी फ्री डिश में आईपीएल आप नहीं देख सकेंगे, क्योंकि उसके ब्रॉडकास्ट का अधिकार स्टार स्पोर्ट ने खरीद लिया है, और स्टार स्पोर्ट्स व्यावसायिक चैनल है।
Q: मैं आईपीएल 2023 कहां देख सकता हूं?
Ans: यदि आप भारत में अपने टीवी पर आईपीएल 2024 का सभी मैच देखना चाहते हैं। तो आपको स्टार स्पोर्ट्स तक पहुंच की आवश्यकता पड़ेगी , यह आईपीएल का सभी मैच अपने एचडी और क्षेत्रीय भाषा में चैनल पर प्रसारित करता है।
Q: आईपीएल कौन से चैनल पर आएगा फ्री में?
Ans: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2024 टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स भारत के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 में बिल्कुल देख सकते हैं। इसके अलावा आप ओटीटी पर भी आईपीएल 2024 के सभी मैच लाइव स्ट्रीमिंग में बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।
Tv me Star sports chenal nhi he