KKR Vs DC Playing 11: आईपीएल 2024 का 47 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों हार मिली थी। वही दिल्ली कैपिटल ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीम के खिलाफ जीत दर्ज किया था।
इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं। जिसमें से उन्होंने 5 मैचों में जीत दर्ज किया है और वह 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें, तो उन्होंने अब तक इस सीजन में कुल 10 मैच खेले हैं। जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत मिली है और वह 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है।
यह दूसरा मौका होगा, जब इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन मैच होना है। इससे पहले दोनों टीमें विशाखापट्टनम में आमने-सामने हुई थी। जहां दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हार मिली थी। ऐसे में अब सभी के मन में एक ही सवाल है कि, इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 क्या होगी, दोनों टीम किस कॉन्बिनेशन के साथ इस मैच में मैदान में उतरेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, रिकी भुई, सुमित कुमार।