KKR Vs RCB Pitch Report: यह खिलाड़ी खेलेंगे सबसे शानदार देखें KKR Vs RCB मैच का पिच का पूरा हाल

KKR Vs RCB Pitch Report: दोस्तों अगर आपको बेहतरीन dream11 टीम बनना है, तो आपको कोलकाता बनाम बेंगलुरु के इस मैच में शानदार टीम बनाने के लिए सबसे पहले पिच रिपोर्ट जानना होगा। तो फिर आपका एक बेहतरीन टीम बन सकता है, क्योंकि आज हम आपको पूरी जानकारी के साथ इस मैच के पिच रिपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं। जिससे आप भी इस मैच का पूरा लुफ्त बिलकुल मुप्त उठा सकते हैं।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

तो दोस्तों कोलकाता बनाम आरसीबी का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन पिच पर खेला जाएगा। यह पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार रहती है, क्योंकि इस पिच पर छोटे स्कोर ना के बराबर देखने को मिलता है। ज्यादातर यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है, और सबसे खास बात यह है, इस पिच पर तेज व स्पिनर गेंदबाज को यहां पर लगभग समान विकेट मिलने की उम्मीद रहती है।

KKR Vs RCB Batting And Bowling

देखो अगर आपको भी इस मैच में एक बेहतरीन टीम बनना है, तो फिर आप अपनी टीम में बल्लेबाजों के साथ ऐसे ऑलराउंडर को भी रख सकते हैं। जो कि वर्तमान में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही बेहतरीन कर रहे हो। क्योंकि ऐसे ऑलराउंडर यहां पर सबसे ज्यादा पॉइंट देने में सक्षम है, लेकिन सिर्फ गेंदबाज आपको दोनों टीमों के स्पिनर और तेज गेंदबाज को टारगेट करना होगा। क्योंकि यहां पर दोनों को लगभग समान विकेट मिलने की उम्मीद रहती है।

KKR Vs RCB Toss Factor

कोलकाता बनाम बेंगलुरु के इस मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगा, उसके लिए पहले गेंद बाजी करना पसंद किया जाएगा। क्योंकि इस पिच पर पहले जितने भी आईपीएल मैच खेले गए हैं, उसमें ज्यादा मदद पहले गेंदवाजी करने वाली टीम को मिलते देखा गया है।

KKR Vs RCB Wether Report

ईडन गार्डन पिच में सबसे खास बात यह होगा, कि इस मैच का मौसम भी हमें बिल्कुल साफ दिखाई देने वाला है। क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार इस मैच में बारिश होने की संभावनाएं बिल्कुल भी नहीं है, और इस चीज का फायदा सभी खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा मिलेगा।

KKR Vs RCB – Stadium ODI Records

कुल मैच40
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच23
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच16
पहली पारी का एवरेज स्कोर243
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर200
सबसे बड़ा स्कोर404/5

KKR Vs RCB – Stadium IPL Records

कुल मैच88
पहले बल्लेबाजी जीते गए मैच36
पहले गेंदबाजी जीते गए मैच52
पहली पारी का एवरेज स्कोर160
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर155
सबसे बड़ा स्कोर235/4

Conclusion

हमें यह पूरा विश्वास है, कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुआ हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुडी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment