यहाँ जाने भारतीय महिला टीम का 2024 में खेले जाने वाले सभी मैचों का शेड्यूल

Know here the schedule of all the matches of the Indian women’s team to be played in 2024: साल 2024 में भारतीय महिला टीम का शेड्यूल बहुत बीजी नजर आ रही है, यदि आप क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं। तो आपको भी टीम इंडिया का शेड्यूल पता होना अनिवार्य है, तो आईए जानते हैं, कि क्रिकेट में भारतीय महिला टीम का 2024 में खेले जाने वाले सभी मैचों का शेड्यूल आईसीसी द्वारा महिला टी20 विश्व कप 2024 का स्कोर शेड्यूल्ड घोषित कर दिया गया है। इससे पहले भारतीय महिला टीम बांग्लादेश के साथ 5 मैचों का टी20 सीरीज को खत्म कर चुकी है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

जिसमे भारतीय महिला टीम ने 5-0 से शानदार जीत दर्ज कि है। इस T20 सीरीज के बाद भारतीय महिला टीम के सभी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैचों में व्यस्त रहेंगे। यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय महिला टीम एशिया कप 2024 के लिए श्रीलंका रवाना होगी। इसके बाद भारतीय महिला टीम सीधा T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रवाना होगी।

ऐसे में बीसीसीआई द्वारा किसी भी आगामी टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक स्क्वाड घोषित नहीं किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिलहट (बांग्लादेश ) में खेलेगी। वर्ल्ड कब संपन्न होने के 1 महीने बाद भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। तो आईए बारीकी-बारीकी से जानते हैं भारतीय महिला टीम का मैच कब और किसके साथ है…

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच शेड्यूल (All Format)

वनडे मैच शेड्यूल

क्रमांकमैचमैच की तारीखसमय(IST)स्थान
पहला वनडेभारत बनाम साउथ अफ्रीकारविवार, 16 जून 2024सुबह 9:30 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
दूसरा वनडेभारत बनाम साउथ अफ्रीकाबुधवार, 19 जून 2024सुबह 9:30 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
तीसरा वनडेभारत बनाम साउथ अफ्रीकारविवार, 23 जून 2024सुबह 9:30 बजे सेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम

टेस्ट मैच शेड्यूल

मैचमैच की तारीखसमय(IST)स्थान
भारत बनाम साउथ अफ्रीका 28 जून – 1 जुलाईसुबह 9:30 बजे सेएमए चिदंबरम स्टेडियम

टी20 मैच शेड्यूल

क्रमांकमैचमैच की तारीखसमय(IST)स्थान
पहला टी20भारत बनाम साउथ अफ्रीकाशुक्रवार, 5 जुलाई 2024शाम 7:30 बजे सेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम
दूसरा टी20भारत बनाम साउथ अफ्रीकारविवार, 7 जुलाई 2024शाम 7:30 बजे सेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम
तीसरा टी20भारत बनाम साउथ अफ्रीकामंगलवार, 9 जुलाई 2024शाम 7:30 बजे सेएम चिन्नास्वामी स्टेडियम

महिला एशिया कप

भारतीय टीम मैच शेड्यूल

क्रमांकमैचमैच की तारीखसमय(IST)स्थान
पहला मैचभारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात(UAE)शुक्रवार, 19 जुलाई 2024शाम 7 बजे सेरंगिरी दांबुला स्टेडियम
दूसरा मैचभारत बनाम पाकिस्तान रविवार, 21 जुलाई 2024शाम 7 बजे सेरंगिरी दांबुला स्टेडियम
तीसरा मैचभारत बनाम नेपालमंगलवार, 23 जुलाई 2024शाम 7 बजे सेरंगिरी दांबुला स्टेडियम

भारतीय महिला टीम का टी20 वर्ल्ड कप मैच शेड्यूल..

भारतीय महिला टीम का टी20 वर्ल्ड कप मैच अक्टूबर 2024 में खेला जाना। जिसमे भारतीय टीम सभी मुकाबला सिलहट में खेलेगी। ऐसे में भारतीय महिला टीम T20 वर्ल्ड कप 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी।

क्रमांकमैचमैच की तारीखसमय(IST)स्थान
पहला मैचइंडिया बनाम न्यूजीलैंडशुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024शाम 6:30 बजेसिलहट
दूसरा मैचइंडिया बनाम पाकिस्तानरविवार, 6 अक्टूबर 2024शाम 6:30 बजेसिलहट
तीसरा मैचइंडिया बनाम क्वालीफायर-1बुधवार, 9 अक्टूबर 2024शाम 6:30 बजेसिलहट
चौथा मैचइंडिया बनाम ऑस्ट्रेलियारविवार, 13 अक्टूबर 2024शाम 6:30 बजेसिलहट

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत वनडे मैच शेड्यूल

क्रमांकमैचमैच की तारीखसमय(IST)स्थान
पहला वनडेभारत बनाम ऑस्ट्रेलियागुरुवार, 5 दिसमंबर 2024सुबह 9:30 बजे सेएलन बॉर्डर फील्ड
दूसरा वनडेभारत बनाम ऑस्ट्रेलियारविवार, 8 दिसमंबर2024सुबह 5:30 बजे सेएलन बॉर्डर फील्ड
तीसरा वनडेभारत बनाम ऑस्ट्रेलियाबुधवार, 11दिसमंबर 2024सुबह 11:30 बजे सेएलन बॉर्डर फील्ड

Conclusion

हमें पूरा विश्वास है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment