LSG Vs CSK Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। लीग का यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके की टीम पिछले मैच में मुंबई को हराकर लखनऊ से भिड़ने के लिए तैयार है। वहीं, लखनऊ को पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुरी तरह से हराया था। ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स अपने घर में एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेंगे। हालांकि, उससे पहले जानते हैं लखनऊ और चेन्नई के बीच होने वाले मैच में पिच कैसी होने वाली है।
इकाना की पिच रिपोर्ट (19 अप्रैल)
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रही है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच काफी धीमी होती चली जाती है। ऐसे में स्पिन गेंदबाजों को यहां मदद मिलना शुरू हो जाती है। लेकिन इस सीजन में अब तक खेले गए तीन मुकाबले में खूब रन देखने को मिले हैं। ऐसे में लखनऊ और चेन्नई के बीच का मुकाबला भी हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है। इसके अलावा इस मैदान पर टॉस काफी अहम रहने वाली है। टॉस जीतकर टीमें यहां पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है।
आईपीएल 2024 में लखनऊ की टीम अपने होम ग्राउंड पर तीन मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस दौरान उसे दो मैच में जीत मिली है जबकि, एक मैच में उसे दिल्ली के खिलाफ हार मिली थी। ऐसे में टॉस को लेकर लखनऊ की टीम जरूर सोचने पर मजबूर होगी।