LSG vs KKR Playing 11: आईपीएल 2024 का एक और शानदार मुकाबला 5 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उन्होंने सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 7 मुकाबले में जीत दर्ज की है। जबकि, 3 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स 14 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए, तो टीम ने इस सीजन कुल 10 मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें 6 मैचों में जीत मिली हैं। जबकि, चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ की टीम 12 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए, तो उनके सभी खिलाड़ियों ने अब तक इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मुंबई के खिलाफ भी इस टीम ने तीनों ही डिपार्टमेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। हालांकि, आगामी मैच में लखनऊ को मयंक यादव की कमी काफी खलेगी। जिनका अब इस सीजन में खेलना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है। लखनऊ के कप्तान के एल राहुल ने इस समय शानदार प्रदर्शन किया है। निकोलस पूरन भी अब आईपीएल 2024 में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेल रहे हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
इंपैक्ट खिलाड़ी: कृष्णप्पा गौतम, एम सिद्धार्थ, अर्शिन कुलकर्णी, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह चरक।
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों का प्रदर्शन मुंबई के खिलाफ काफी निराशाजनक रहा था। टीम का टॉप ऑर्डर मुंबई के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे। हालांकि, लखनऊ के खिलाफ कोलकाता अच्छी बल्लेबाजी करने की कोशिश करेगी और मैच में जीत भी दर्ज करना चाहेंगे। वेंकटेश अय्यर ने मुंबई के खिलाफ 70 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। टीम की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वह इसी प्लेइंग 11 के साथ लखनऊ के खिलाफ भी मैदान में उतर सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
इंपैक्ट खिलाड़ी: मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, चेतन साकरिया, शेरफेन रदरफोर्ड, केएस भरत।
- यह भी पढ़े: लखनऊ-कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट