Pakistan’s Defeat In IND vs PAK Match: पाकिस्तान की टीम को हार मिलने के बाद पाकिस्तानी फैंस बेहद निराश नज़र आएं। 9 जून को खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2024 के एक रोमांचक महा मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनो से शिकस्त दिया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए महा मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम में कुल 20 ओवरों में 119 रनो का लक्ष्य दिया। जिसके जबाब में पाकिस्तान की टीम ने भी कुल 20 ओवरों में 113 रन ही बना पाए, और उन्हें 6 रनों से हार का मुँह देखना पड़ा।
इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस बेहद ही निराश नजर आए। और वह बाबर आजम एंड कंपनी की जमकर आलोचना करते हुए दिखे। पाकिस्तान के हेड कोच गौरी कर्स्टन सामने आए और उन्होंने टीम का बचाव किया। और भारत के खिलाफ ख़राब फसलों पर काफी ज्यादा अफसोस जताया।
गौरी ने कहा 120 रनों का लक्ष्य बिल्कुल आसान लक्ष्य था। लेकिन हमने महत्वपूर्ण फेजों में कुछ खराब निर्णय लिया। और गेम हमारे हाथ से निकल गया, रिजवान ने वाकई में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हम जानते हैं कि उस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा मुश्किल का काम होता है। हमने रन चेज को अच्छी तरह से मैनेज नहीं कर पाया। लेकिन अंत में हमारे हाथ से यह गेम फिसल गया। और हमें हार का मुंह देखना पड़ा, यह हार हमारे लिए बेहद निराशाजनक है।
मैच के बाद नसीम शाह रो पड़े
भारतीय गेंदबाज बुमराह ने इस मैच में दिखाया अपना कमाल
भारत टीम के गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह क्यों दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज कहे जाते हैं। उन्होंने केवल चार ओवर में 14 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी दो विकेट को अपने नाम किया, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट को अपने नाम किया।
भारत से मिली इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। उसने अभी तक दो मुकाबला खले है जिसमे दोनों मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को दो मैच और खेलना है, वह मैच कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए पाकिस्तान को यह दोनों मैच बड़े अंतर से अपने नाम करना होगा।
हम आपको बता दे की T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने सातवीं बार पाकिस्तान को शिकस्त दिया है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2022 T20 वर्ल्ड कप संस्करण में शिकस्त दिया था।