PBKS vs CSK Playing 11: जानें मैच 53 के लिए दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11

PBKS vs CSK Playing 11: आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच पंजाब के होम ग्राउंड HPCA क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें, तो चेन्नई ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्हें 5 मैचों में जीत मिली है और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब ने भी अब तक 10 मैच खेले हैं। जिसमें से उन्हें सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है। अब देखना यह होगा कि दोनों टीमें इस मैच में आमने-सामने होंगी तो वो किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की बात करें, तो टूर्नामेंट में टीम ने अब तक साधारण प्रदर्शन दिखाया है। टीम इस समय प्वाइंट टेबल में 8 अंकों के साथ 7वें स्थान पर मौजूद है। टीम ने अभी तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल करने में सफल रही है। जबकि, 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, पंजाब किंग्स ने 2 मैचों लगातार जीत दर्ज की है। जिसके बाद इस मैच में उनके खिलाड़ियों का उत्साह काफी ज्यादा बढ़ा रहेगा।

पंजाब किंग्स राइडर्स की प्लेइंग 11: जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम सिंह, ऋषि धवन, प्रिंस चौधरी, विधाथ कवरप्पा, प्रभसिमरन सिंह।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन की बात करें, तो टीम ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं। जिसमें से उसने 5 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि, 5 में उन्हें हर का सामना करना पड़ा है। टीम इस समय प्वाइंट टेबल में 5वें स्थान पर मौजूद है। हालांकि, इस मुकाबले में चेन्नई की टीम बदलाव कर सकती है। क्योंकि, मुस्तफिजुर रहमान नेशनल ड्यूटी की वजह से वापस अपने देश लौट गए हैं। वहीं दीपक चाहर पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। जबकि, तुषार देशपांडे भी पिछले मैच में बुखार से जूझ रहे थे। ऐसे में इस मुकाबले में चेन्नई की टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, राजवर्धन हंगरगेकर।

इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिजवी, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, मुकेश चौधरी।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment