PBKS vs RCB Playing 11 In Hindi: आईपीएल 2024 के मैच नंबर 58 में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंज बेंगलुरु से होने वाला है। बता दे कि, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर दोनों टीमों को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो इस मैच में हर हाल में उन्हें जीत हासिल करनी होगी। चलिए आज के मैच के लिए टीमों के प्लेइंग इलेवन के बारे में जानते हैं।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो उन्होंने कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है। जबकि, 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स इस समय 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में 8वें स्थान पर मौजूद है। टॉप ऑर्डर में शिखर धवन का ना होना टीम की बल्लेबाजी के लिए एक बड़ा सिर दर्द बना हुआ है। साथ ही पंजाब चेन्नई के खिलाफ पिछले मुकाबले में मिली 28 रनों की हार को भुलाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11: जाॅनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चहर, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, विदवत केविरप्पा, ऋषि धवन।
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (Royal Challengers Bangalore)
दूसरी तरफ आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो पिछले तीन मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक अलग ही टीम नजर आ रही है। एक समय टूर्नामेंट की प्लेऑफ से बाहर नजर आ रही, आरसीबी अब बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टीम ने पिछले 3 मुकाबले में जीत हासिल की है। आरसीबी इस समय 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर मौजूद है। तो वहीं अपने जीत के लय को पंजाब के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे।
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, यश दयाल, विजयकुमार वैशाक, मयंक डागर।
इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, आकाशदीप, रजत पाटीदार।