PBKS Vs RR Playing 11: पंजाब किंग्स में लियोन लिविंगस्टोन की वापसी, जायसवाल की फॉर्म ने बढ़ाई राजस्थान की चिंता

PBKS Vs RR Playing 11: आईपीएल 2024 के 27वें मैच में शनिवार को पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है। यह मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में होगा। टूर्नामेंट में अब तक राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। राजस्थान 5 में से 4 मैच जीत कर प्वाइंट टेबल में टॉप पर मौजूद है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स को 5 में से 2 ही मुकाबले में जीत मिली है। दोनों की टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है। ऐसे में दोनों कप्तानों की कोशिश रहेगी कि, इस मैच में जीत मिले।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

लिविंगस्टोन की हो सकती है वापसी

पंजाब किंग्स की टीम में फिलहाल एक खिलाड़ी लियोन लिविंगस्टन चोटिल होने के कारण आखिरी मैच नहीं खेल पाए थे। इंग्लैंड का ऑलराउंडर टीम में वापसी कर सकता है। लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पिछले मैच में पंजाब किंग्स सिर्फ 2 रन से हारी थी। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि, दो भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था।

यशस्वी के फॉर्म ने बढ़ाई राजस्थान की चिंता

राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा चोट के कारण बाहर थे, लेकिन अगले मैच में उनकी वापसी हो सकती है। पिछले मैच में कुलदीप सेन ने शानदार गेंदबाजी किया था। लेकिन उनका 19वां ओवर काफी महंगा रहा था। हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ इस तेज गेंदबाज को मौका मिल सकता है। यशस्वी जयसवाल की खराब फार्म राजस्थान रॉयल्स के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने 5 मैचों में 12.60 की औसत और 136.95 की स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 63 रन बनाया है। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 24 रन रहा है। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन भी गेंद से ज्यादा प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे हैं।

PBKS Vs RR Playing 11

पंजाब किंग्स (PBKS): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल।
इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शदीप सिंह

राजस्थान रॉयल्स (RR): यशस्वी जयसवाल, जोश बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर: केसव महाराज

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment