RCB vs CSK Virat Kohli Performed Well On 18th May See This Amazing Stats: आईपीएल 2024 की प्लेऑफ की नंबर चार पोजीशन के लिए रेस काफी ज्यादा रोमांचक हो चुकी है। बता दे कि, इस जगह के लिए आईपीएल की दो सबसे बड़ी टीमें के बीच जंग जारी है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आज यानी 18 मई, शनिवार को रोमांचक मुकाबला RCB vs CSK के बीच खेला जाना है। बता दे, अगर CSK मैच में हार भी जाती है, तो वह प्लेऑफ में जगह बना सकती है। तो वहीं, अगर आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो उसे इस मैच में 18 रन या 18वें ओवर में जीत दर्ज करनी होगी।
सीएसके के खिलाफ आरसीबी का यह मुकाबला करो या मारो वाली स्थिति का होने वाला है। हालांकि, 18 मई को अगर आरसीबी एक यूनिट की तरह प्रदर्शन करने में सफल रही, तो उसे प्लेऑफ में पहुंचने से चेन्नई सुपर किंग्स नहीं रोक सकता। बता दे, की टीम ने पिछले 5 मैचों में लगातार जीत हासिल की है और टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली सबसे बड़े मैच विनर के रूप में सामने आए हैं।
वहीं अगर आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो कोहली को टॉप ऑर्डर में हर हाल में रन बनाने होंगे। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, विराट कोहली का बल्ला 18 मई को जमकर बोलता है। कोहली इस दिन आईपीएल में कुल दो शतक लगा चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं, विराट कोहली द्वारा इस दिन खेली गई खास परियों के बारे में।
1) 18 मई, 2013
बता दे कि, विराट कोहली ने साल 2013 आईपीएल सीजन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 29 गेंद में 59* रनों की नाबाद पारी खेली थी। उस समय यह मैच बारिश की वजह से 8-8 ओवर का खेला गया था और आरसीबी ने कोहली की शानदार पारी के बदौलत 8 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर कुल 106 रन बनाए थे।
तो वहीं जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 82 रन ही बना पाई और मैच को आरसीबी ने 24 रनों से अपने नाम कर लिया था। विराट कोहली इस मैच में “प्लेयर ऑफ द मैच” का अवार्ड जीतने में सफल रहे थे।
2) 18 मई, 2016
चिन्नास्वामी स्टेडियम में साल 2016 सीजन में खेले गए इस मैच में भी बारिश ने खेलन डाला था। मैच में आरसीबी ने कोहली की 113 रनों की दम पर पंजाब के खिलाफ 82 रनों से शानदार जीत हासिल की थी। कोहली एक बार फिर इस मैच में “प्लेयर ऑफ द मैच” का अवार्ड जीतने में सफल रहे थे।
3) 18 मई, 2023
आईपीएल के पिछले सीजन में आरसीबी ने 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेला था और इस मैच में विराट कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंद में 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। जिसके लिए उन्हें एक बार फिर “प्लेयर ऑफ द मैच” का अवार्ड दिया गया था। हैदराबाद से मिले 187 रनों के टारगेट को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी के दम पर 19.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।
निष्कर्ष
विराट कोहली के 18 मई के आंकड़ों को देखें, तो उन्होंने इस दिन अब तक खेले गए सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। बता दे, विराट कोहली ने 18 मई के दिन अपने करियर में दो आईपीएल शतक भी जड़े हैं। इसी आंकड़ों को देखा जाए, तो विराट कोहली आज के मैच में भी दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। चूंकि, सीजन उनका फॉर्म भी शानदार चल रहा है, जिससे वह आज एक बड़ी पारी खेल सकते हैं।