RCB Vs LSG Possible Playing 11: इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरेंगे के एल राहुल, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

RCB Vs LSG Possible Playing 11: लखनऊ सुपर जाइंट्स के नियमित कप्तान के एल राहुल पंजाब किंग्स के खिलाफ इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतरे थे। लखनऊ का आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ंत होना है और एक बार फिर सभी की नजरे इस बात पर टिकी होगी कि, क्या राहुल इस मैच में भी इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरेंगे या पूर्ण रूप से जिम्मेदारी संभालते हुए दिखेंगे।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

लखनऊ प्रबंधक का कहना है कि, चोट से वापसी करते हुए राहुल पर ज्यादा वर्कलोड नहीं डाला जाए। इसलिए उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी निकोलस पूरन ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

राहुल ने नेट्स पर खूब बहाया पसीना

राहुल ने आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले नेट पर जमकर पसीना बहाया है। लेकिन टीम प्रबंधन ने अब तक उनकी भूमिका स्पष्ट नहीं की है। जब लखनऊ के स्टैंडबाई कप्तान पूरन से राहुल की उपलब्धता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा हम देखेंगे कि, राहुल अभ्यास के दौरान क्या करते हैं और इसी आधार पर कोई फैसला लेंगे। राहुल ने नेट सत्र के दौरान विकेटकीपिंग से दूर रहे।

इससे संकेत मिल रहे हैं कि, आज होने वाले मैच में राहुल विकेटकीपर की भूमिका में नहीं होंगे और उनकी जगह क्विंटन डिकॉक विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभालेंगे। मालूम हो कि, आईपीएल शुरू होने से पहले बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने राहुल को हरी झंडी देते हुए सलाह दी थी कि, वह शुरुआती कुछ मैचों में विकेटकीपर के तौर पर नहीं खेले। लेकिन राहुल इस सीजन पहले मैच में विकेटकीपर के तौर पर उतरे थे।

फॉफ डुप्लेसी को करना होगा बेहतर प्रदर्शन

आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक अपने बल्ले से प्रभावित नहीं कर सके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस को लखनऊ के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। लखनऊ के गेंदबाजों के खिलाफ डुप्लेसिस का बल्ला आग उगलता है। रवि बिश्नोई और शिवम मावी के खिलाफ डुप्लेसिस ने 155 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जबकि, कुणाल पांड्या के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 127 का है। ऐसे में वह आज एक बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

खूब चल रहा है कोहली का बल्ला

लंबे समय बाद आईपीएल से मैदान पर वापसी करने वाले विराट कोहली का बल्ला आईपीएल के इस सीजन में भी जमकर बोल रहा है। उन्होंने पिछले दो मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। लखनऊ को अगर आरसीबी पर दबाव बनाना है तो उन्हें आज किंग कोहली को जल्दी आउट करना होगा। हालांकि, टीम का अन्य बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है और दूसरे छोर से कोहली को भी किसी का साथ नहीं मिल रहा है। कोहली के अलावा डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन को भी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।

लय में नहीं आ पाए हैं आरसीबी के मुख्य गेंदबाज

बेंगलुरु की चिंता सिर्फ उनके बल्लेबाजों का निरंतर बेहतर प्रदर्शन नहीं कर अपने तक सीमित नहीं है। उनके कई मुख्य गेंदबाज भी अब तक लय में नहीं आ पाए हैं। आरसीबी का तेज गेंदबाजी विभाग मोहम्मद सिराज पर निर्भर है। जिन्होंने अब तक 3 मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए हैं। सिराज ने अब तक 10 रन प्रति ओवर की दर से रन लुटाए है। अल्जारी जोसेफ भी असफल रहे हैं. जोसेफ ने अब तक एक विकेट लिया है और उम्मीद है कि, आरसीबी लखनऊ के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देगा। आरसीबी जोसेफ की जगह रीस टॉप्ली या लॉकी फर्ग्यूसन को मौका दे सकती है।

रफ्तार से आग उगलने वाले मयंक यादव पर होगी निगाहें

लखनऊ के लिए राहत की बात है कि, भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में आईपीएल के इस सीजन का सबसे तेज गेंद फेंका था और सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। आरसीबी के बल्लेबाजों के सामने एक बार फिर मयंक यादव पर सभी की नजरे होगी।

RCB Vs LSG Possible Playing 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG): केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment