RCB Vs PBKS Dream11 Team Prediction in Hindi, Pitch Report, Possible Playing 11, Head to Head, Fantasy Tips | RCB Vs PBKS मैच में आज ये खिलाड़ी करेगा तगड़ा परफॉर्मेंस

RCB Vs PBKS Dream11 Team Prediction in Hindi: आज आईपीएल 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पंजाब किंग्स के साथ भिड़ने वाली है। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। हम आपको इस आर्टिकल में मैच से संबंधित सभी जानकारी जैसे की पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, टीम स्क्वाड, Dream11 टीम इत्यादि की जानकारी देने वाले हैं। इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

IPL 2024 RCB Vs PBKS Match Details

मैचRCB vs PBKS
दिनांक24 मार्च 2024, शाम 07:30 बजे से
मैदानएम चिन्नास्वामी स्टेडियम
लाइव कहाँ देखें
Jio Cinema
, Star Sports, Talkkhel.com

RCB Vs PBKS Match Preview

बेंगलुरु की टीम का अपने घरेलू मैदान पर यह पहला ही मुकाबला होगा। बेंगलुरु पिछला मैच चेन्नई के खिलाफ हार के आ रही है। पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने अनुज रावत (48) और दिनेश कार्तिक (38) के बीच 50 गेंद में 95 रन की जबरदस्त साझेदारी की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाया था। जिसे चेन्नई की टीम ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए महज 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

वहीं दूसरी ओर, पंजाब की टीम का पहला मैच उनके घरेलू मैदान पर ही था। जिसे वह जीत के आ रही है। उनका पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ था जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने तेज शुरुआत की लेकिन पहले विकेट के लिए मार्श और पंत के बीच 39 रन की साझेदारी हुई।

इसके बाद दिल्ली लगातार अंतराल पर विकेट गँवाती रही आखिर के ओवर में अभिषेक पोरेल ने 10 गेंद में 32 रन बना दिया, जिसकी मदद से दिल्ली 174 रन के स्कोर तक पहुंच पाई। जिसके जवाब में पंजाब ने सैम करन के 47 गेंदों पे 63 रन की आतिशी पारी की मदद से 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स जब आखिरी बार एक दूसरे से भिड़ी थी। तब बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, विराट कोहली (59) और डुप्लेसिस (84) की बेहतरीन पारी की मदद से 174 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 18.2 ओवर में 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। बेंगलुरु वह मुकाबला 24 रन से जीता था।

आखिरी 10 मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन

विवरणRCBPBKS
मैच खेले1010
जीत54
औसत स्कोर163198
उच्चतम स्कोर200/4257/5
न्यूनतम स्कोर59/10167/7

RCB Vs PBKS Pitch Report in Hindi

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन होती है, इसमें कई कोई संदेह नहीं है और हमने आईपीएल के इतिहास के कुछ सबसे बड़े स्कोर इसी मैदान पर बनते देखा है। पिच से गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है, और उन्हें अपने लाइन-लेंथ के साथ-साथ गेंद की गति में परिवर्तन करके विकेट निकालने की कोशिश करनी होगी। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मूवमेंट जरूर मिल सकता है।

  • पहली पारी का औसत स्कोर: 163 रन 
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर: 148 रन
  • इस मैदान पे ये आईपीएल का 28वां मैच होगा।
  • कुल मैच – 27, पहले बैटिंग करके जीते – 12, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करके जीते – 15
  • इस मैदान पे पहली पारी में औसतन 6 जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट गिरते हैं।
  • मौसम : बदल छाए रहेंगे , तापमान 21 °C, बारिश की संभावना नहीं है.
  • टॉस जीतने वाली 88% टीमों ने पहले गेंदबाजी करना पसंद किया।
  • जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 59% मैच जीते हैं। 
  • पिछले 10 मुकाबलों में 48 विकेट तेज गेंदबाजों ने जबकि 61 विकेट स्पनर्स ने लिए हैं।

RCB Vs PBKS Head to Head

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें बेंगलुरु ने 14 जबकि, पंजाब ने 17 मैच जीते हैं। बता दे कि, इस मैदान पर दोनों टीमें 11 बार भिड़ी है। जिसमें से 6 मैच बैंगलोर और 5 मैच पंजाब ने जीता है।

विवरणजानकारी
मैच की संख्या31
RCB जीता14
PBKS जीता17
टाई0
कोई परिणाम नहीं0

RCB और PBKS के बीच मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

बल्लेबाजरन
क्रिस गेल873
विराट कोहली861
एबी डिविलियर्स718
लोकेश राहुल517
शॉन मार्श266

RCB और PBKS के बीच मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

गेंदबाजविकेट
युजवेंद्र चहल25
संदीप शर्मा16
पीयूष चावला15
हर्षल पटेल12
श्रीनाथ अरविंद11

RCB Vs PBKS Playing 11

RCB प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ।

PBKS प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।

RCB और PBKS टॉप फैंटसी पिक्स/टिप्स

फाफ डू प्लेसिस ने पिछले मैच में भी 35 रन की पारी खेली थी। वह अच्छे लय में नजर आ रहे हैं और उनका टी20 औसत भी 32 का रहा है।

  • ग्रैंड लीग में C/VC के बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।
  • 40+ से ज्यादा रन बनाने की उम्मीद कर सकते हैं।

ग्लेन मैक्सवेल ने हालांकि पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर है और चिन्नास्वामी की स्टेडियम में वह हमेशा ही रन बनाते हैं।

  • C/VC के बेहतरीन विकल्प
  • एक या एक से अधिक विकेट लेने के साथ ही 30+ रन बना सकते हैं।

सैम करण ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी और 47 गेंद में 63 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। वह बीच के ओवर में अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

  • छोटे और ग्रैंड दोनों ही लीग में C/VC के बेहतरीन विकल्प
  • 30+ रन और कम से कम 1 विकेट लेंगे।

लियोन लिविंगस्टन ने पिछले मैच में 21 गेंदों पे 38 रन की पारी खेली थी। हालांकि वह इससे बेहतर बल्लेबाज हैं और साथ ही कुछ ओवर्स गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

  • C/VC के बेहतरीन विकल्प
  • 30+ रन बनाने की उम्मीद कर सकते हैं।

RCB Vs PBKS Dream11 Team Prediction in Hindi

Dream11 Team-1

  • विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक
  • बल्लेबाज: शिखर धवन, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस
  • ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, सैम करन, कैमरून ग्रीन
  • गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, अल्जारी जोसेफ
  • कप्तान: विराट कोहली
  • उपकप्तान: ग्लेन मैक्सवेल

Dream11 Team-2

  • विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक
  • बल्लेबाज: शिखर धवन, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस
  • ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, सैम करन, कैमरून ग्रीन
  • गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, अल्जारी जोसेफ
  • कप्तान: फाफ डु प्लेसिस
  • उपकप्तान: ग्लेन मैक्सवेल

RCB Vs PBKS Captain & Vice Captain Picks

  • कप्तान/उपकप्तान: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, सैम करन , शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, अर्शदीप सिंह

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। फेंटेसी ऐप्प पर टीम बनाना आसान है इसलिए इसकी आपको आदत भी लग सकती है। इसमें आपका वित्तीय जोखिम भी शामिल है। इसलिए इसे आप अपनी जिम्मेदारी पर खेलें। हम आपको किसी भी फेंटेसी ऐप्प पर टीम बनाने के लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं। हम आपको सिर्फ एजुकेशन परपस से सभी जानकारी प्रदान करते है।

Conclusion

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आईपीएल 2024 का छठा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले का सभी जानकारी जैसे पिच रिपोर्ट, संभावित 11, हेड टू हेड, प्लेइंग 11, और Dream11 टीम दे दिया है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर आप Dream11 की फाइनल टीम चाहते हैं, तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं। यहां आपको हर दिन लाइन-अप के बाद फाइनल टीम मिलती है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment