Rohit sharma becomes 3rd batter to 4000 runs in mens t20 world cup: आयरलैंड के खिलाफ 52 रन बनाकर रिटायर्ड हुए रोहित शर्मा। भारत क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बुधवार के दिन 5 जून, को न्यूयॉर्क काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2024 मैच के दौरान 4000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम शामिल किया है। इससे पहले बाबर आजम और विराट कोहली ने इस उपलब्धि को अपने नाम किया है। वहीं न्यूजीलैंड के सूजी बेटस महिला टी20 वर्ल्ड कप में इस उपलब्धि को हासिल करने वाली एकमात्र खिलाड़ी बनी है।
इस वर्ल्ड कप के दौरान आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 20 ओवर में भारत के सामने 97 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पावरप्ले में अपने शॉट्स को खुलकर खेले, भारत के रन-चेज के दूसरे ओवर में जोशुआ लिटिल के खिलाफ काफी बेहतरीन तरीके से अटैक किया और चौका और उसके बाद एक शानदार छक्का लगाया। जब वह 6 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब एंड्रयू बालबर्नी ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया था। और यह कैच उनके लिए काफी महंगा साबित हो गया।
Rohit Sharma टी-20 वर्ल्ड कप में आने से पहले खराब फॉर्म में थे
हम आपको यह जानकारी दे दें कि T20 वर्ल्ड कप में आने से पहले रोहित शर्मा काफी खराब फार्म में खेल रहे थे। इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL 2024 के दूसरे फेज में रोहित का बल्ला काफी शांत दिख रहा था। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाले सीएसके के खिलाफ एक शानदार शतक लगाया था। लेकिन उसे मैच के बाद रोहित शर्मा इस फॉर्म को सलामत नहीं रख पाए। रोहित का यह खराब फार्म मुंबई इंडियंस को काफी भारी पड़ गया। रोहित के फॉर्म में नहीं होने के चलते, मुंबई इंडियंस आईपीएल के प्ले ऑफ तक भी नहीं पहुँच सकी।
इससे पहले 1 जून को न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के वार्म अप मैच में रोहित शर्मा ने 19 गेंद पर दो चौके और एक शानदार छक्के की सहायता से अपने टीम के लिए 23 रन बनाए थे। उसे उस मैच में बांग्लादेश के महमुदुल्लाह रियाद ने उनको आउट कर दिया था। दिलचस्प की बात यह है, कि जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पिछले T20वर्ल्ड कप मैच में रोहित शर्मा ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ 103 गेंदों में 121 रनो का नवाद पारी खेल था।
रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रन के आंकड़े के करीब आ गए हैं, अगर वो 19000 रन के आंकड़े को पार करते हैं। तो यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह सिर्फ 14वें बल्लेबाज होंगे। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, महेला जयवर्धने, जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या, शिवनारायण चंदेपॉल, इंजमाम-उल-हक, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और जो रूट ने इस उपलब्धि को अपने नाम किया है।