Rishabh Pant Viral Video: आयरलैंड के महा मुकाबले में ऋषभ पंत ने छक्का लगा कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। 5 जून को न्यूयॉर्क बनाम इंडिया के मैच में T20 वर्ल्ड कप खेलते हुए टीम इंडिया ने अपनी आगाज अपनी जीत के साथ किया है। इस मैच में टीम इंडिया ने सभी डिपार्टमेंट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, पहले इंडिया के गेंदबाजों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को कुल 20 ओवर में ऑल आउट कर दिया। उसके बाद फिर इंडिया के बल्लेबाज ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत दर्ज कराई।
इस मैच के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर स्टेडियम में बैठे सभी दर्शक दंग रह गए। वहीं उसके बाद अब हर कोई ऋषभ पंत के इस शॉट के बारे में जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऋषभ पंत ने रिवर्स स्कूप शॉट लगाते हुए विकेटकीपर के ऊपर से एक शानदार छक्का लगा दिया, और अपने टीम को जीत के कगार पर ले गई। ऋषभ पंत का यह शॉट देखने में जितना आसान लगता था, असल में उतना आसान था नहीं।
हम आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। जब ऋषभ पंत ने इस तरह के शॉट खेला हो, इससे पहले वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रे आर्चर और एंडरसन के खिलाफ कुछ ऐसा शॉट खेल चुके हैं, जिसे देखकर दुनिया हैरान रह गई थी।
यहां देखें Reverse Lap Shot From Rishabh Pant
बात करें इस महा मुकाबले की तो, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। कप्तान रोहित शर्मा चाहते थे, कि टीम के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा समय मैदान पर बिताए। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन बनाकर ही भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ ऑलआउट हो गई। हार्दिक पांड्या कल के मैच में इंडिया टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किये, वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 को अपने नाम किये।
आयरलैंड के द्वारा टीम इंडिया को 97 रनों का लक्ष्य दिया गया था। टीम इंडिया 97 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी ने 12.2 ओवर में ही अपनी जीत को हासिल कर ली। रोहित शर्मा ने इस मैच के दौरान 52 रनो का शानदार पारी खेली। और ऋषभ पंत ने भी इस मैच के 36 रनों की नवादा पारी खेली। टीम इंडिया का अगला मुकाबला अब पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को इसी मैदान पर होने वाली है। टीम इंडिया अब इस जीत के सिलसिले को सलामत रखना चाहेगी।