“बस उसे एक मौका देना चाहते थे….”पंत के नंबर तीन पर बल्लेबाजी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को नंबर तीन पर भेजने का मकसद उन्हें लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का मौका देना है। 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान लगभग 17 महीने बाद इस युवा खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए वापसी किया है और एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेला है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

पंत ने इस दौरान 32 गेंद पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेला। पंत अर्धशतक जड़ने के बाद रिटायर आउट हो गए ताकि अन्य बल्लेबाजों को भी प्रैक्टिस का मौका मिले। पंत की धुआंधार बल्लेबाजी देखने के बाद अनुमान लगाए जाने लगे कि, वह T20 वर्ल्ड कप 2024 में भी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए अच्छे विकल्प है। मगर कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद इस पर सफाई दी है।

पंत के नंबर तीन पर बल्लेबाजी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, “बस उसे एक मौका देना चाहते थे, हमने अभी तक बैटिंग लाइन अप को ठीक से तैयार नहीं किया है। हम चाहते थे कि, ज्यादातर खिलाड़ी मिडिल में हिट करें। इसके अलावा कप्तान ने कहा कि, “चीजें जिस तरह से हुई उससे काफी खेल में हमें जो चाहिए था वो मिला परिस्थितियों के हिसाब से ढलना जरूरी है। नया मैदान और ड्रॉप पीस है।”

वार्म अप मैच की बात करें, तो टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और संजू सैमसन ने शुरुआत की। सैमसन इस मौके को बुना नहीं पाए और सस्ते में अपना विकेट दे बैठे है। इसके बाद नंबर तीन पर बैटिंग करने आए ऋषभ पंत ने 32 गेंद पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से शानदार 53 रनों की परी खेलने के बाद रिटायर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंद पर 31 जबकि, उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने 23 गेंद पर 40 रनो की धुआंधार पारी खेल कर टीम को निर्धारित 20 ओवर में 182 रनों के स्कोर तक पहुंचा।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment