Ruturaj Gaikwad In CSK Captaincy: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के 22 वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से शिकस्त दी है। इसके बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया। जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। अपनी कप्तानी के बारे में बताते हुए गायकवाड़ ने कहा कि उन्हें 2 साल पहले से ही पता था कि, वह अगले कप्तान बनने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने तैयार करना भी शुरुआत कर दी थी। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और कोच फ्लेमिंग ने भी काफी मदद किया।
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2022 में ही रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी के लिए तैयार रहने के लिए कहा था और वह तभी से तैयार हैं। हालांकि, दोनों के बीच कप्तानी को लेकर गहरी बातचीत नहीं हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सोमवार की रात मिली जीत में गायकवाड़ ने मोर्चे से कप्तानी की थी। उन्हें 22 मार्च को आईपीएल की शुरुआत के 1 दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान बनाया गया था।
कप्तानी के लिए रुतुराज ने ऐसी की थी तैयारी
गायकवाड़ ने केकेआर से 7 विकेट से मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘ईमानदारी से कहूं तो इस बारे में गहरी बातचीत नहीं हुई। मैं इत्मीनान से था। सिर्फ एक बार बात हुई, हम अभ्यास कर रहे थे और उन्होंने मेरे पास आकर इसका जिक्र किया था। रुतुराज ने आगे बताया कि, उन्होंने (धोनी) ने 2022 में मुझसे कहा था कि, शायद अगले साल नहीं लेकिन उसके बाद मुझे कप्तानी करनी होगी तो उसके लिए मैं तैयार रहूं। मैं उसके बाद से हमेशा से तैयार था। मैं पिछले साल भी हर मैच के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग से कप्तानी के हर पहलू पर बात करता था। धोनी ने भी मेरी काफी मदद किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के कल्चर को नहीं बदलना चाहते हैं रुतुराज
रुतुराज ने आगे कहा कि, ‘बाहर सभी को लगता होगा कि, मुझे उनके जैसे महान खिलाड़ी की जगह लेना है। लेकिन मेरा मानना है कि, मेरी अपनी शैली होगी। मैं टीम कल्चर को बनाए रखना चाहता हूं’। यह पूछने पर की कप्तान के तौर पर वह क्या बदलाव लेकर आएंगे। उन्होंने कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि; इसकी जरूरत है। मैं चेन्नई सुपर किंग्स का कल्चर बनाए रखना चाहता हूं। हमने इसी के दम पर इतनी सारी सफलता पाई है। तो मैं कोई बदलाव नहीं चाहता हूं’।