SRH Vs LSG Playing 11 In Hindi: आईपीएल 2024 के मैच नंबर 57 में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाला है। बता दे कि, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 8 मई यानि बुधवार को राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। तो वही इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले में मिले हार को भुलाकर शानदार वापसी करना चाहेंगे। चलिए आज के मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में जानते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो पहले कुछ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के बाद अब हैदराबाद की टीम पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। टीम पिछले 4 मुकाबलाओं में से 1 एक में मुकाबले में जीत हासिल करने में सफल रही है। तो वहीं हैदराबाद को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, अभी कमिंग्स एंड कंपनी लखनऊ का सामना करने अपने होम ग्राउंड पर उतरेंगे, तो वह इस प्रदर्शन को भुलाकर शानदार वापसी करने की कोशिश करेंगे। फिलहाल हैदराबाद 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है।
- यह भी पढ़े: हैदराबाद-लखनऊ मैच का Dream11 प्रिडिक्शन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यान्सेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक।
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)
लखनऊ की बात करें, तो वह इस समय 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार के साथ प्वाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है। हालांकि, अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ को अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स से 98 रनों के बड़े अंतर से हार मिली थी। लखनऊ सुपर जायंट्स इस करारी हार को बुलाकर हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे।
- यह भी पढ़े: हैदराबाद-लखनऊ का हेड टू हेड रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एशटन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि विश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युदवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल।