Sunil Narine 1st IPL Century: एक वक्त था, जब सुनील नरेन और क्रिस गेल को आईपीएल की सबसे खतरनाक जोड़ी माना जाता था। गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जो बोल्ड फैसले लिए, उनमें से एक सुनील नरेन को बतौर ओपनर प्रमोट करना था। टीम का यह प्रयोग काफी सफल रहा, लेकिन पिछले कुछ सीजन से उन्हें ओपनिंग की जगह लोअर ऑर्डर में उतारा जाने लगा था।
पिछले तीन सीजन में एक बार भी नरेन 100 से ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। मगर गौतम गंभीर के आते ही कोलकाता नाइट राइडर्स अचानक से बेहद खतरनाक टीम नजर आने लगी है। कोलकाता को दो बार चैंपियन बनने वाले कप्तान गौतम गंभीर इस बार बतौर मेंटॉर टीम से जुड़े हैं। सुनील नरेन से एक बार फिर वह ओपनिंग करवा रहे हैं, और अब उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला शतक भी जड़ दिया है।
शतक पूरा होते ही खुशी से दौड़ पड़े गौतम गंभीर
सुनील नरेन ने युजवेंद्र चहल की बॉल पर चौका लगाते हुए अपनी सेंचुरी पूरी कर लिया। ओवर खत्म होते ही डगआउट में बैठे मेंटॉर गौतम गंभीर मैदान के भीतर जाकर अपने सबसे खास योद्धा के गले लग गए। हेड कोच चंद्रकांत पंडित भी उन्हें बधाई देने पहुंचे। गंभीर और नरेन का एक दूसरे को सीने से लगाना काफी कुछ बयां करता है। दोनों जिस तरह जोश से मिल रहे थे, वह यह बताने के लिए काफी था कि गंभीर ने जो भरोसा सुनील नरेन पर जताया था, उस पर नरेन पूरी तरह खड़ा उतरा है।
नरेन ने दिया गौतम गंभीर को क्रेडिट
इस शतकीय पारी के साथ मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके सुनील नरेन ने सफलता का क्रेडिट गौतम गंभीर को दिया है। 49 गेंद में शतक लगाने के बाद उन्होंने कहा कि, गौतम गंभीर ने मुझ पर विश्वास जताया और टॉप ऑर्डर में वापसी करने का आत्मविश्वास दिया। इससे पहले मिचेल स्टार्क ने कहा था कि, गौतम गंभीर का खेल के बारे में ज्ञान और केकेआर से जुड़ाव एक खास शख्स बनता है। इन बातों से पता चलता है कि, आईपीएल में कोचिंग करना उतना अहम नहीं जितना टैलेंट मैनेजमेंट है। हालांकि दोनों की दोनों की अलग-अलग अहमियत है।