T20 World Cup 2024 Indian Squad: टीम इंडिया ने हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला था। लेकिन फाइनल मुकाबले में दुर्भाग्यपूर्ण भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप 2023 में वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट जाने के बाद बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करने की पूरी तैयारी कर रही है।
जिसके हाल ही में बीसीसीआई के उच्च अधिकारी और चीफ सिलेक्टर के बीच में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में मौजूद गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई ने अनौपचारिक तौर पर T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम (T20 World Cup 2024 Indian Squad) की घोषणा कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋषभ पंत भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए वापसी करते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा टीम स्क्वाड में पांच नए खिलाड़ियों को भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का कमान रोहित के हाथों में
भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा ने उस मेगा टूर्नामेंट में टीम के लिए शानदार कप्तानी किया था। और टीम को 12 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले तक पहुंचा था। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा की इसी कप्तानी से बीसीसीआई के कई उच्च अधिकारी काफी प्रभावित हुए हैं। जिसके चलते टीम सिलेक्ट टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दे सकते हैं।
- यह भी पढ़े – कब है टी20 विश्व कप 2024 में भारत-पाकिस्तान मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऋषभ पंत की होगी वापसी
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋषभ पंत बीते एक साल से टीम के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेल पाने में सक्षम नहीं रहे हैं। लेकिन हाल ही में आए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। अगर ऐसा होता है तो चीफ सिलेक्टर उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड (T20 World Cup 2024 Indian Squad) में शामिल करेगी।
5 नए खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए टीम स्क्वाड में पांच नए भारतीय खिलाड़ियों को टीम स्क्वाड में खेलने का मौका दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चीफ सिलेक्टर ने अभिषेक शर्मा, रियान पराग, सुयश शर्मा, मोहसिन खान और यश ठाकुर को वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम स्क्वाड में शामिल करने का फैसला कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो इन पांच खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आकाश चोपड़ा का बयान
उन्होंने कहा है कि, मुझे लगता है रोहित शर्मा T20 की कप्तानी करने वाले हैं। जो 2024 में T20 वर्ल्ड कप होगा उसमें भी रोहित शर्मा कप्तान होंगे। हालांकि, फॉर्म को देखते हुए मुझे लगता है कि T20 वर्ल्ड कप की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 से मिलती-जुलती होगी। इसमें विराट कोहली, केएल राहुल भी शामिल होंगे।
आप सभी को बता दे कि, आकाश चोपड़ा ने कहा है कि, रोहित शर्मा ही इस बार भारतीय टीम के कप्तान के रूप में सामने आएंगे। रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के तरह एक बार फिर भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए नजर आएंगे।
T20 World Cup 2024 Indian Squad | T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऐसी होगी भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।