टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड ने किया अपने टीम का ऐलान, केन विलियमसन को बनाया कप्तान

T20 World Cup 2024 New Zealand Announce Squad: आईपीएल 2024 के ठीक बाद में वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन किया जा रहा है। आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्य वाली टीम की घोषणा कर दी है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीम में हिस्सा ले रही है और उनमें से सबसे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में कुछ चौंकाने वाले नया नाम भी शामिल किया है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन जहां इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे, तो वहीं टीम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करने वाले रचिन रविंद्र को भी जगह दी गई है। न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप में अभियान का आगाज 7 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगा। जो युगाना के मैदान पर खेला जाएगा।

चौथी बार बने केन विलियमसन टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान

बता दे कि, यह चौथी बार होगा जब न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। इससे पहले साल 2016 में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर किया था। तो साल 2021 में T20 वर्ल्ड कप में टीम फाइनल में पहुंची थी। वही साल 2022 में हुए T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का सफर सेमीफाइनल तक सीमित रह गया था।

अनुभवी ओपनर कॉलिंग मुनरो की वापसी नहीं हो सकी। न्यूजीलैंड ने युवा रचिन रविंद्र पर भरोसा जताया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मेट हेनरी को शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड टीम में युवा तेज गेंदबाज बेन सियर्स पर भी भरोसा जताया, जिन्‍हें ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया है। वहीं, विलियम ओ रुड़की, टॉम लैथम, टिम सीफर्ट और विल यंग पिछले कुछ समय में शानदार फार्म दिखाने के बावजूद चयन से चूक गए हैं।

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमेन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment