IPL 2024 Rules: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है और एक बार फिर सभी 10 टीमों के बीच चमचमाती ट्रॉफी के लिए भिड़ंत होने वाली है। हालांकि, मोहम्मद शमी जैसे प्रतिभावान गेंदबाज और जेसन रॉय जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज समेत कई खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से इस बार आईपीएल में नहीं खेलेंगे। बता दे कि, आईपीएल 2024 में कुछ नए नियमों को जोड़ा गया है। जो 2024 में होने वाले इस टूर्नामेंट को खास बना बना देगी। चलिए जानते हैं ऐसे कुछ नियमों के बारे में, जो हमें इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में देखने को मिलेंगे।
गेंदबाज अब फेंक सकते हैं एक ओवर में दो बाउंसर
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले टी20 मैच की बात की जाए। तो उसमें कोई गेंदबाज एक ओवर में एक ही बाउंसर फेंक सकता है। अभी तक आईपीएल में भी ऐसा ही होता आया था। लेकिन 2024 के इस सीजन नियमों में बदलाव किया गया है। अब गेंदबाज एक ओवर में दो बाउंसर गेंद फेंक पाएंगे। इससे पहले भारत के T20 डोमेस्टिक टूर्नामेंट, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम का प्रयोग किया जा चुका है। इससे गेंदबाजों को लाभ मिल सकेगा और बल्लेबाजों पर एक मानसिक बढ़त भी प्राप्त कर सकेंगे। ऐसा होने से रोमांच का स्तर भी बढ़ेगा।
DRS की जगह पर होगा स्मार्ट रिव्यू सिस्टम
आईपीएल 2024 में एक और नया नियम यह होगा कि, अब DRS की जगह स्मार्ट रिव्यू सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। ESPN Cricinfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैदान में 8 हॉक आई कैमरे फिट किए जाएंगे। जिससे ज्यादा सटीक फैसला लेने में मिल सकेगी। अब टीवी अंपायर को उसी रूम में बैठाया जाएगा, जहां दो हॉक आई ऑपरेटर बैठे होते हैं और वह खुद मैदान में हो रही गतिविधियों पर को देख पाएंगे। “ब्रॉडकास्टिंग डायरेक्ट” टीवी अंपायर और हॉक आई ऑपरेटर के बीच संपर्क साधने का काम करते थे। लेकिन अब टीवी अंपायर के सामने ही हॉक आई कैमरे से ली गई तस्वीरों को दिखाया जाएगा।