GT vs CSK Match: शुभमन गिल और साई सुदर्शन की साझेदारी से बना 231 का लक्ष्य, पीछा करते हुए CSK की टीम लड़खड़ाई

Turning Point In GT vs CSK Match: आज यानी 10 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए महत्वपूर्ण मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से शिकस्त दिया है। इस मैच में गुजरात टाइटंस की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

बता दे कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम की तरफ से कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है। जहां एक तरफ कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंद में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। वही, साई सुदर्शन ने 51 गेंद में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले ही गेंद से चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। गिल और साई सुदर्शन ने लगातार आक्रामक शॉट खेले और चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर दबाव बनाए रखा। इन दोनों ही खिलाड़ियों की वजह से चेन्नई गुजरात के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वापसी नहीं कर पाए। गिल और साई सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी निभाई थी।

गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की बात की जाए, तो टीम को यह मैच जीतने के लिए 232 रन बनाने की जरूरत थी। लेकिन वह 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना पाई। टीम की तरफ से मोईन अली ने 36 गेंद में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। जबकि, डेरिल मिशेल ने 34 गेंद में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रनों का शानदार पारी खेला था। हालांकि, यह दोनों खिलाड़ी चेन्नई को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

इन दोनों के अलावा शिवम दुबे ने 21 रन बनाए। जबकि, अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 26 रनों की विस्फोटक पारी खेला। गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहित शर्मा ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। जबकि, राशिद खान ने चार ओवर में 38 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया। उमेश यादव और संदीप वॉरियर ने एक-एक विकेट हासिल किया और गुजरात टाइटंस ने इस मैच को 35 रनो से अपने नाम कर लिया।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment