पहली बार T20 WC में हिस्सा लाने वाले युगांडा ने किया स्क्वाड का ऐलान, 43 साल के एनसुबुगा को भी मिली जगह

Uganda Cricket Team For T20 World CUP 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युगांडा की टीम ने पहली बार क्वालीफाई किया है। ऐसे में टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए युगांडा की टीम ने अपने 15 सदस्यों का ऐलान कर दिया है। जिसमें 43 साल के ऑफ स्पिन फ्रेंक एनसुबुगा को भी टीम में शामिल किया गया है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के 9वें सीजन का आगाज अगले महीने के पहले सप्ताह यानि,2 जून से होने वाला है। यूएस और वेस्टइंडीज की धरती पर होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीम में हिस्सा ले रही है। इन टीमों को 5 -5 के चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टीमें सुपर -8 राउंड में जगह बनाएंगी।

युगांडा की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के हिस्सा होंगे। आखिरकार युगांडा की टीम ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जिसमें टीम का कमान ब्रायन मसाबा के कंधो पर सौंप गई है। जबकि रिजाजत अली शाह को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

बता दे की टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप में युगांडा को ग्रुप-सी में शामिल किया गया है। इस ग्रुप में युगांडा के अलावा वेस्टइंडीज, पापुआ न्यू गिनी और अफगानिस्तान की टीमें शामिल है। जिसमें युगांडा अपना पहला मुकाबला 3 जून को अफगानिस्तान के खिलाफअभियान की शुरुआत करने उतरेगी। क्वालीफ़ायर की रीजन प्रतियोगिता में नामीबिया के बाद दूसरे स्थान पर रहकर टी20 विश्व कप के लिए अपनी जगह पक्की की है।

43 साल के फ्रैंक एनसुबुगाको मिली जगह

आगामी टी20 विश्व कप में खेलने वाले 43 साल के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बनने के लिए तैयार है फ्रेंक एनसुबुगा । जैसा कि हमलोग जानते है, कि ‘फ्रेंक एनसुबुगा’ यूगांडा के 15 सदस्यो का हिस्सा चुने गये है। उन्होंने युगांडा के लिए 54 T20I मैच खेले है जिसमे उन्होंने 55 विकेट अपने नाम किए है एनसुबुगा ने 2022 में केन्या के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप चैलेंज लीग मैच में बाउंड्री लाइन के पास एक अच्छा कैच लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे थे।

अल्पेश रामजानी कर रहे अच्छा प्रदर्शन

स्पिन गेंदबाज़ी ऑलराउंडर अल्पेश रामजानी को भी 15 सदस्यों का हिस्सा चुना गया है। वह बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। उन्हें आईसीसी ने पिछले साल के लिए T20I क्रिकेट ऑफ द ईयर नॉमिनेट किया था। वह पिछले कुछ समय से युगांडा के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा हेनरी सेसेनडो भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

अब देखना यह होगा कि, क्या टी20 वर्ल्ड कप में भी यही फार्म जारी रख पाते हैं या नहीं, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में इनका सामना कुछ अनुभवी गेंदबाज और घातक बल्लेबाजों से होगी। और इसके साथ-साथ यह भी देखना होगा कि, युगांडा की टीम पहले टी20 किस तरह के यादगार बना पाते हैं। युगांडा की टीम को इन प्लयरो से अच्छे खेलने की काफी उम्मीद होगी।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए युगांडा की 15 सदस्यो वाली टीम

ब्रायन मसाबा (कप्तान), रिजाजत अली शाह (उपकप्तान), अल्पेश रामजानी, दिनेश नकरानी, केनेथ वेसवा, फ्रेंक एनसुबुगा, रोज मुकासा,हेनरी सेसेनडो, रौनक पटेल, कॉसमास कयेवूता, बिलाल हसुन, रॉबिन्सन ओबुया, फ्रेड अचेलम, साइमन सेसाजी, जुमा मियाजी। रिज़र्व खिलाड़ी: रोनाल्ड लुटाया, और इनोसेंट म्वेबेज।

Conclusion

हमें पूरा विश्वास है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखें गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए अपने कमेंट भी अवश्य करें।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Leave a Comment