आरसीबी के चैंपियन बनते ही वीडियो कॉल में जुड़े विराट कोहली, स्मृति मंधाना को दी बधाई

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का भाग्य खुल गया। फ्रेंचाइजी के लिए जो काम पुरुष क्रिकेट टीम नहीं कर सकी थी। वो आज महिलाओं ने कर दिखाया। स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराते हुए पहला प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया। टीम की इस खुशी में विराट कोहली भी शामिल हुए।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

हाल ही में इंग्लैंड से भारत लौटे विराट कोहली ने वीडियो कॉल करके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की कप्तान स्मृति मंधाना से बात की और बधाइयां दी। विराट कोहली जब बात कर रहे थे। तो स्मृति मंधाना की खुशी देखते बन रही थी। चेहरे पर एक अलग मुस्कुराहट लिए स्मृति बात कर रही थी और दूसरी ओर स्टेडियम में फैंस जश्न मना रहे थे।

विराट कोहली को हमेशा रहा मलाल, नहीं जीत सके आईपीएल ट्रॉफी

विराट कोहली लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पुरुष टीम के लिए कप्तान रहे और साल 2016 में उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक भी पहुंची थी। लेकिन उस वक्त उसे डेविड वॉर्नर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। बाद में विराट कोहली ने टीम की कप्तानी भी छोड़ दी और फिलहाल फाफ डु प्लेसिस टीम के कप्तान है। हालांकि, आज भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का सबसे बड़ा चेहरा विराट कोहली ही है।

महिला टीम ने जीता खिताब तो खुशी से झूम उठे किंग कोहली

आरसीबी के पोस्टर बॉय किंग कोहली ने हमेशा कहा कि, वह इस टीम के लिए ट्रॉफी जीतना चाहते हैं। हालांकि, यह सपना अभी तक अधूरा है। इस बीच जब स्मृति मंधाना की टीम ने महिला प्रीमियर लीग में ट्रॉफी जीता तो वह खुशी से झूम उठे। जब वह बात कर रहे थे तो मुस्कुरा रहे थे। उनके चाहने वाले के लिए यह भी बड़ा दिन है। अक्सर दूसरी टीमों के फैंस बेंगलुरु का इस वजह से सोशल मीडिया पर मजाक भी बनाते हैं, कि टीम में तमाम दिग्गज खिलाड़ी रहे, लेकिन आज तक वह एक भी खिताब नहीं जीत सकी है।

अब जब महिला टीम जीती है। तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि इससे पुरुष टीम को भी मोटिवेशन मिलेगा। साथ ही इसका भी दबाव बनेगा कि वह भी आईपीएल में महिला टीम वाला कारनामा करें और टीम को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाए।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment