Will Team India travel to Pakistan for the Champion Trophy?: आगामी चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करेगी। ऐसे में टीम इंडिया पाकिस्तान की यात्रा करेगी, या नहीं इसको लेकर फैंस के मन में काफी सवाल चल रहे है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने टीम इंडिया को लेकर कहा, भारत सरकार हमें जो भी करने को कहेगी हम वही करेंगे, अगर हमें भारत सरकार अनुमति देता है तब हम अपनी टीम को भेजेंगे “नहीं तो नहीं” हम भारत सरकार के निर्णय के अनुसार ही जाएंगे।
आगामी चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होने जा रहा है। जिसमें चार-चार टीमों के दो ग्रुप होंगे, जिसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे और टॉप -4 टीमें सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में ‘ 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के अंक तालिका के टॉप -8 में रहने वाली टीमें हिस्सा ले सकती है। जबकि टीम इंडिया 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के अंक तालिका के टॉप -1 पर था।
ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने पर संशय है। जबकि 2023 के अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेले गए, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम भारत आई थी। बता दे कि 2023 के अगस्त -सितम्बर में खेले गए एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में खेला गया था। जिसमे भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई थी। ऐसे में भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे। क्योंकि इन दोनों देशों के बीच राजनीतिक रिश्ते ठीक नहीं है। और दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी रहती है। इसको लेकर उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बड़ा खुलासा, आइये जानते हैं।
पहली बार खेलेगी ये टीमें, जबकि दो चैंपियन टीमें टूर्नामेंट से बाहर
टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर राजीव शुक्ला का बड़ा खुलासा
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘चैंपियन ट्रॉफी के मामले में भारत सरकार हमें जो भी करने को कहेगी, हम वही करेंगे। जब भारत सरकार हमें अनुमति देता है तभी हम अपनी टीम को भेजते हैं तो हम भारत सरकार के निर्णय के अनुसार ही जाएंगे। ऐसे में उन्होंने साफ़ कर दिया है कि, भारत सरकार अगर टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना की इजाजत नहीं देती है, तो टीम इंडिया वहां नहीं जाएगी। उनके इस बयान से साफ हो चुका है कि टीम इंडिया शायद चैंपियन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।
तो क्या हाइब्रिड मॉडल दिखेगा चैंपियन ट्रॉफी में…
आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल के लिए भी चर्चा हो सकती है। जिसमे भारत पाकिस्तान के मैचों को अबू धाबी और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे तटस्थ स्थानों पर ट्रांसफर किया जा सकता है।
के एल राहुल ने कोहली-बाबर को विश्व के टॉप बल्लेबाजों में से कौन सी रैंकिंग दी है, यहां देखें
2008 में अंतिम बार पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया
भारतीय टीम साल 2008 तक पाकिस्तान का दौरा करती थी। इसके बाद पाकिस्तान के भारत पर आतंकी हमले के कारण दोनों देशो के बीच तनाव की स्तिथि बानी रही, जिस कारण भारत सरकार ने इंडियन क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के दौरे पर जाने से इनकार कर दिया। अब यह दोनों देश हाइब्रिड मॉडल के तहत आपस में केवल आईसीसी टूर्नामेंट क्रिकेट खेलते हैं।
आतंकी हमले पर राजीव शुक्ला ने बोली बड़ी बात
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष शुक्ला ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर आतंकी धमकी हमले के मामले पर बात करते हुए कहा, जहां तक खतरे की बात की जाए तो सुरक्षा की जिम्मेदारी खेल की मेजबानी करने वाले देश की सुरक्षा एजेंसियों की है। विश्व कप 2024 के लिए एहितियात बरती जाएगी, खिलाड़िओ और दर्शको सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे हम उठाएंगे।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया था बड़ा बयान
वहीं, पिछले महीने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, ‘टीम इंडिया को पाकिस्तान की यात्रा करने की अनुमति तभी दी जानी चाहिए। जब पड़ोसी देश आतंकी गतिविधियों को अंजाम न दे। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( PCB ) ने कहा कि, वह अगले साल फरवरी – मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट का पूरा आयोजन अपने देश में ही करेगा।
Conclusion
हमें पूरा विश्वास है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखें गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुडी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें।