IPL 2024 Kab Se Shuru Hoga: आईपीएल 2024 के शुरुआती 21 मुकाबलों का शेड्यूल घोषित, पहला मैच CSK Vs RCB के बीच

IPL 2024 Kab Se Shuru Hoga: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए गुरुवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। BCCI ने शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल घोषित किया है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

IPL 2024 Kab Se Shuru Hoga

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का शेड्यूल गुरुवार, 22 फरवरी को जारी कर दिया गया है। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के साथ खेलेगी। यह मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाना है। आपको बता दे कि बीसीसीआई द्वारा अभी 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है। चेन्नई की टीम रिकॉर्ड 9वीं बार आईपीएल के किसी सीजन का पहला मैच खेलेगी। इससे पहले चेन्नई टीम 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में उद्घाटन मुकाबला खेल चुकी है।

दिल्ली कैपिटल्स अपना शुरुआती दो मुकाबला विशाखापट्टनम में खेलेगी। महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबले दिल्ली में खेला जाना है। इसके तुरंत बाद मैदान को आईपीएल के लिए तैयार करने में समय लग सकता है। इस कारण दिल्ली के शुरुआती 2 मैच विशाखापट्टनम में होंगे। देश में इसी साल होने वाले आम चुनाव को देखते हुए आईपीएल का पूरा शेड्यूल घोषित नहीं किया गया है। अभी 17 दोनों का कार्यक्रम सामने आया है। लोकसभा चुनाव की तरीखों के ऐलान के बाद बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

भारत में ही होगा आईपीएल का सभी मैच

आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि, आईपीएल का पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा। सिर्फ 2009 में ही आईपीएल पूरी तरह से विदेश (दक्षिण अफ्रीका) में खेला गया था। जबकि, 2014 में आम चुनाव के कारण कुछ मुकाबला यूएई में खेले गए थे। हालांकि, 2019 में आम चुनाव के बावजूद भारत में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।

आईपीएल के पहले हफ्ते में दो डबल हेडर

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा “2 सप्ताह की अवधि के दौरान 10 शहरों में 21 मैच खेले जाएंगे। जिसमें प्रत्येक टीम न्यूनतम तीन मैच और अधिकतम 5 मैच खेलेगी। पहला सप्ताह में दो डबल हेडर होंगे। जिसकी शुरुआत दोपहर को पंजाब किंग्स द्वारा दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी में होगी। इसके बाद शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स जो सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी में होगा। 24 मार्च को जयपुर में घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जॉइंट से होगा। रविवार शाम घरेलू टीम गुजरात टाइटंस का सामना पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियन से होगी। “

बोर्ड ने कहा है कि, बीसीसीआई भारत में आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक प्रोटोकॉल और सलाह का पालन करते हुए सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगा। एक बार 18वीं लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद बोर्ड पहले 2 सप्ताह के कार्यक्रम से संबंधित किसी भी मुद्दे की समीक्षा करेगा और उसका समाधान करेगा। इसके बाद बीसीसीआई मतदान की तारीख को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगी।

आईपीएल 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल

मैचतारीख – समयटीमेंजगह
1 22 मार्च – 8:00 PMCSK vs RCB चेन्नई
2 23 मार्च – 3:30 PMPBKS vs DC मोहाली
3 23 मार्च – 7:30 PMKKR vs SRH कोलकाता
4 24 मार्च – 3:30 PMRR vs LSG जयपुर
5 24 मार्च – 7:30 PMGT vs MI अहमदाबाद
6 25 मार्च – 7:30 PMRCB vs PBKS बेंगलुरु
7 26 मार्च – 7:30 PMCSK vs GT चेन्नई
827 मार्च – 7:30 PMSRH vs MIहैदराबाद
928 मार्च – 7:30 PMRR vs DC जयपुर
1029 मार्च – 7:30 PMRCB vs KKR बेंगलुरु
1130 मार्च – 7:30 PMLSG vs PBKSलखनऊ
1231 मार्च – 3:30 PMGT vs SRHअहमदाबाद
1331 मार्च – 7:30 PMDC vs CSKविशाखापत्तनम
141 अप्रैल – 7:30 PMMI vs RRमुंबई
152 अप्रैल – 7:30 PMRCB vs LSGबेंगलुरु
163 अप्रैल – 7:30 PMDC vs KKRविशाखापत्तनम
174 अप्रैल – 7:30 PMGT vs PBKSअहमदाबाद
185 अप्रैल – 7:30 PMSRH vs CSKहैदराबाद
196 अप्रैल – 7:30 PMRR vs RCBजयपुर
207 अप्रैल – 3:30 PMMI vs DCमुंबई
217 अप्रैल – 7:30 PMLSG vs GTलखनऊ
Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment