MI-W Vs DC-W Playing 11: आज से महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत, डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स

MI-W Vs DC-W Playing 11: मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और पिछली बार के उप-विजेता दिल्ली कैपिटल्स के बीच शुक्रवार को होने वाले मैच से महिला प्रीमियर लीग की दूसरे सीजन का आगाज होने वाला है। जिसमें भारत की युवा खिलाड़ियों पर निगाहें टिकी रहेगी। साथ ही भारत के अनुभवी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ही सभी की निगाहें होंगी। इसमें मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर और बेंगलुरु की कप्तानी स्मृति मंधाना भी शामिल है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

पिछले साल महिला प्रीमियर लीग का पहला टूर्नामेंट मुंबई में खेला गया था। लेकिन इस बार इसका आयोजन बेंगलुरु और दिल्ली में होने वाला है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुकी है। लेकिन WPL में दिल्ली कैपिटल्स टीम की जिम्मेदारी इन्हीं अनुभवी बल्लेबाज पर टिका हुआ है।

WPL 2024 Match Details

मैचMI-W Vs DC-W
दिनांक 23 फरवरी 2024
मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
लाइव कहां देखेंJio Cinema, Sports18

MI-W Vs DC-W कैसी है दोनों टीमें

MI-W टीम अनुभवी खिलाड़ियों से भरी हुई है। हरमनप्रीत कौर कप्तानी की बागडोर संभालेगी, उनके साथ जेमिमाह रोड्रिगेज, नताली साइवर और पूजा वस्त्राकर जैसी धाकड़ बल्लेबाज मौजूद रहेंगी। गेंदबाजी में इस्सी वोंग और शियाना प्रभाकर तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगी। हालांकि, टीम में युवा खिलाड़ियों का भी जोश देखने को मिलेगा।

टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी आक्रामक है। इस टीम में मिताली राज और मेग लैनिंग जैसी अनुभवी खिलाड़ियों के साथ शेफाली वर्मा और तमारा जैक्स जैसी आक्रामक युवा खिलाड़ी भी मौजूद है। ऑलराउंडर के तौर पर मारिजैन कप्प टीम की ताकत हैं। गेंदबाजी में अनुभवी शिखा पांडे और युवा अनुष्का शर्मा मौजूद है।

दोनों टीमों के आखिरी 10 मैचों का आंकड़ा

विवरणMI-WDC-W
मैच खेले109
जीत86
औसत स्कोर148146
उच्चतम स्कोर207223
न्यूनतम स्कोर109105

MI-W Vs DC-W आमने-सामने

कुल मैच3
MI-W ने जीता2
DC-W ने जीता1
टाई0
कोई परिणाम नहीं निकला0

दोनों टीमों के प्रमुख बल्लेबाज

खिलाड़ीमैच रन औसत स्ट्राइक रेट
मेग लैनिंग (DC)934549.29139.11
शेफाली वर्मा (DC)925231.05185.29
नैट स्किवर-कड़ा (MI)1033266.04140.08
हरमनप्रीत कौर (MI)1028140.14135.09

दोनों टीमों के प्रमुख गेंदबाज

खिलाड़ीमैच विकेट इकोनॉमीस्ट्राइक रेट
शिखा पांडे (DC)9106.5919.2
मारिज़ैन कप्प (DC)995.7224
हेले मैथ्यूज (MI)10165.9412.75
अमेलिया केर (MI)10155.4613.06

दोनों टीमों के प्लेइंग 11 | MI-W Vs DC-W Playing 11

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हेली मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, जिन्तिमनी कलिता, नट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनिम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, फातिमा जाफर, कीर्तन बालाकृष्णन।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11: मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, लौरा हैरिस, शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, अश्विनी कुमारी, जेस जोनासेन, मारिज़ैन कैप, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, अपर्णा मंडल , तानिया भाटिया, पूनम यादव, टिटास साधु।

ऐसा रहेगा एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच

महिला प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी रहती है। यहां पर बल्लेबाज बेहतर तरीके से रन बनाने में सफल होते हैं और इस दौरान रनो का बड़ा आंकड़ा भी पार कर सकते हैं। वही स्पिनर को इस पिच पर थोड़ी कम मदद मिलती है। बता दे कि, अभी तक इस स्टेडियम में कुल मिलाकर 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस मैदान में अब तक टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 जबकि, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment