Saurav Chauhan Biography In Hindi: सौरभ चौहान को आरसीबी टीम ने आईपीएल 2024 में 20 लख रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा था, और उसे आईपीएल 2024 के इस सीजन में कल यानि 6 अप्रैल 2024 को आरसीबी की ओर से खेलने का मौका दिया गया, जिसमे की कल वह कुछ खास नहीं कर पाए, और वह 6 बॉल में 9 रन बनाकर आउट हो गए।
सौरभ चौहान का जीवन परिचय (Saurav Chauhan Biography In Hindi)
सौरव चौहान एक भारतीय युवा क्रिकेटर है जो एक साधारण फैमली से बिलोंग करते है जिनका जन्म 27 मई 2000 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। और उनके पिता का नाम दिलीप चौहान है जो अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में 2015-16 तक गग्राउंडमैन के रूप में कार्यरत थे।
और ग्राउंडमैन के तौरपर उनके पिता और पूरा परिवार स्टेडियम में ही रहने लगा था। इतनी खराब परिस्थितियों में गुजरने के बाद भी सौरभ चौहान ने प्रैक्टिस करते रहे। जिस कारण सौरव चौहान अभी एक अच्छे बल्लेबाज और विकेटकीपर भी है।
Saurav Chauhan Biography In Hindi
पूरा नाम | सौरव चौहान |
---|---|
उप नाम | सौरव |
जन्म | 27 मई 2000 |
जन्म स्थान | अहमदाबाद, गुजरात, भारत |
उम्र | 23 साल |
व्यवसाय | क्रिकेटर |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
भूमिका | विकेटकीपर बल्लेबाज |
आईपीएल टीम (2024) | आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) |
बोलिंग स्टाइल | दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज |
बैटिंग स्टाइल | दाएं हाथ के बल्लेबाज |
लम्बाई | 6 फीट 2 इंच (175 सेमी) |
धर्म | हिन्दू |
सौरभ चौहान क्रिकेट करियर
सौरभ चौहान एक भारतीय घरेलू क्रिकेटर है।जो घरेलू क्रिकेट में बहुत सारे टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने क्रिकेट करियर की शुरुआत 6 अक्टूबर 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की, उसके बाद 21 वर्ष की आयु में ही उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया। जिसमें उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की टीम के खिलाफ सबसे तेज Half Century बना कर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया।
मेघालय के लिए खेलने वाले उत्तराखंड के अभय नेगी ने 14 गेंदे पर अर्धशतक लगाकर सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। जबकि सौरभ चौहान ने केवल 13 गेंदे में ही अर्धशतक जड़कर ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था। और यहां से ही धीरे-धीरे चर्चाओं में आने लगे।
23 वर्षीय सौरभ ने गुजरात की टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन्होने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बचपन में ही कर ली थी जब इन्होंने अपने पिता को क्रिकेट स्टेडियम में ग्राउंडमैन के रूप में काम करते हुए देखा था। तब उनके पिता ने उनको क्रिकेट ऐकडमी में ज्वाइन के लिए भेजा जहां के कोच तारक त्रिवेदी थे।और उनकी कोचिंग क्लास क्रिकेट स्टेडियम में ही होती थी।
इस प्रकार इन्होंने अपने खेल कौशल को बढ़ाकर संघर्ष करते रहे और अंत में जाकर सफल भी हुए। बता दे कि आईपीएल 2024 में सौरभ चौहान आरसीबी की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
Saurav Chauhan (रिकॉर्ड्स)
सौरभ चौहान के नाम कोई भी इंटरनेशनल रिकॉर्ड नहीं है क्योकि अभी तक उन्होंने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। जो भी रिकॉर्ड उनके नाम है, वो केवल घरेलू क्रिकेट में ही है। जो कि मैं आपको उनके क्रिकेट करियर में ही बता रखा है।
Saurav Chauhan IPL (ऑक्शन)
पहली बार आईपीएल का ऑक्शन भारत में न होकर दुबई के कोको कोला एरिया में हुआ है। इस सीजन बहुत सारे नये खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है। जिसमें एक नाम सौरभ चौहान का भी है। बता दे, कि आईपीएल 2024 के ऑक्शन में आरसीबी टीम ने सौरव कुमार चौहान को लगभग 20 लाख में खरीद लिया है। अब देखना यह होगा, कि सौरभ चौहान आरसीबी के लिए कुछ खास कर पाते हैं। या नहीं
Conclusion (निष्कर्ष)
हमें यह पूरा विश्वास है ,कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप अपने कमेंट भी अवश्य करें।