जानें रवींद्र जडेजा का पूरा जीवन परिचय, जन्म, उम्र, शिक्षा, शादी, संपत्ति

Ravindra Jadeja Biography In Hindi

रविंद्र जडेजा एक अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर हैं। जो भारतीय टीम में ऑलराउंडर का भूमिका निभाते हैं। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ-साथ बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। घरेलू क्रिकेट में रविंद्र जडेजा सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं। जबकि, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग के कप्तान रह चुके हैं। और अभी चेन्नई सुपर किंग में महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में खेलते हैं। रविंद्र जडेजा को दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक माना जाता है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

रवींद्र जडेजा का जन्म और फैमिली | Ravindra Jadeja Birth and Family

रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1998 को नवागाम-घेड़, जामनगर, सौराष्ट्र में एक गुजराती राजपूत परिवार में हुआ था। जडेजा का पूरा नाम रविंद्र अनिरुद्ध सिंह जाडेजा है। उनके पिता का नाम अनिरुद्ध सिंह जडेजा और मां का नाम लता जडेजा है। रविंद्र जडेजा के पिता एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में चौकीदार का काम करते थे। जडेजा के पिता चाहते थे कि वह भारतीय सेना में ऑफिसर बने।

लेकिन बचपन से ही क्रिकेट में रुचि रखने वाले रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट में ही अपना करियर बनाया। 2005 में जडेजा की मां की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जडेजा की दो बहने हैं जिसका नाम नैना और पद्मिनी जडेजा है। वहीं 17 अप्रैल 2016 को जडेजा ने वर्तमान में जामनगर की विधायक रीवा सोलंकी से शादी रचाई थी। जडेजा की एक बेटी भी है। जिसका नाम निध्याना जडेजा है।

रवींद्र जडेजा जीवनी और पारिवारिक जानकारी

पूरा नाम (Full Name)रवींद्र अनिरूद्वसिंह जडेजा
उपनाम (Nick Name)जड्डू, सर जडेजा
जन्म की तारीख (Date Of Birth)6 दिसंबर,1988
जन्म स्थान (Place Of Birth)नवागाम-घेड़, जामनगर, गुजरात
उम्र (Age)34 साल
जर्सी नंबर (Jersey Number)817
पिता का नाम (Father’s Name)अनिरूद्वसिंह जडेजा
माता का नाम (Mother’s Name)स्वर्गीय लता जडेजा
भाई का नाम (Brother’s Name)ज्ञात नहीं
बहन का नाम (Sister’s Name)नैना जडेजा और पद्मिनी जडेजा
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
पत्नी का नाम (Wife’s Name)रीवाबा जडेजा
बेटी का नाम (Daughter’s Name)निध्याना जडेजा

रवींद्र जडेजा की शिक्षा | Ravindra Jadeja Education Qualification

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शारदाग्राम स्कूल, नवागाम-घेड़, गुजरात से प्राप्त की है। ऐसा कहा जाता है कि, उन्होंने अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान देने के लिए कॉलेज छोड़ दिया था।

रवींद्र जडेजा का घरेलू क्रिकेट करियर | Ravindra Jadeja Domestic Career

Ravindra Jadeja Domestic Career
Ravindra Jadeja Domestic Career

रविंद्र जडेजा ने अपनी करियर की शुरुआत 2005 में भारत के लिए Under-19 में खेल कर की थी। तब उनकी उम्र 16 साल थी। जिसके बाद जडेजा को 2006 Under-19 विश्व कप के लिए चुना गया था। उन्हें 2008 Under-19 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का उप कप्तान भी बनाया गया था। जिसमें उन्होंने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जडेजा ने 2006-7 दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए और रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था।

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 2008-9 रणजी ट्रॉफी ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सुर्खियों में आए थे। जिसमें उन्होंने 42 विकेट और 739 रन बनाए थे। 2008 में जडेजा ने अपने करियर में कुल तीन तिहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। 2012 में जडेजा अपने क्रिकेट में तीन फर्स्ट क्लास ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर आठवी खिलाड़ी बने थे।

रवींद्र जडेजा का आईपीएल करियर | Ravindra Jadeja IPL Career

Ravindra Jadeja IPL Career
Ravindra Jadeja IPL Career

रविंद्र जडेजा ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन 2008 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अपना आईपीएल डेब्यु किया था। सीजन जडेजा ने 14 मैचों में 131.06 के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए थे। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को पहले सीजन की आईपीएल ट्रॉफी जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम के कप्तान शेन वार्न ने उन्हें उभरता वह सुपरस्टार कहा था और “रॉकस्टार” का उपनाम दिया था। 2009 आईपीएल सीजन में जडेजा ने लाजवाब प्रदर्शन किया था। और 14 मैचों में 110.90 की स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए थे। लेकिन एक अनुबंध विवाद के कारण जडेजा को 2010 आईपीएल से प्रतिबंध कर दिया गया था।

उसके बाद 2011 में नई टीम कोच्चि टस्कर्स ने नीलामी में उन्हें 4.37 करोड़ रुपए में खरीदा था। श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने के नेतृत्व में उन्होंने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और कई अहम मची जीताये थे। 2011 में कोच्चि टस्कर्स को आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों से हटा दिया गया। इसके बाद 2012 में रविंद्र जडेजा की प्रतिभा को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग ने उन्हें 9.72 करोड़ रुपए में खरीद लिया था। 2012 की आईपीएल नीलामी में जडेजा सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया और उस सीजन उन्होंने CSK के लिए 191 रन बनाने के साथ-साथ 12 विकेट लिए थे।

लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग के नियमित सदस्य जगजा ने आईपीएल में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग टीम को खिताब जीताने में अहम योगदान दिया है। 2016 में मैच फिक्सिंग के आरोप में चेन्नई सुपर किंग को 2 साल के बैन रहने के दौरान जडेजा ने आईपीएल सीजन 9 और 10 में गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया था। 2022 आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की जगह रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग टीम का कप्तान भी बनाया गया था। आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाया था।

रवींद्र जडेजा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर | Ravindra Jadeja International Cricket Career

Ravindra Jadeja International Cricket Career
Ravindra Jadeja International Cricket Career

वनडे क्रिकेट:

घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर रविंद्र जडेजा ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी। 2009 श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्य टीम में उन्हें शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें डेब्यू मैच खेलने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा और 8 फरवरी 2009 सीरीज के अंतिम मुकाबले में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला था। अपने पहले वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान जडेजा ने नबाद 60 रनों की पारी खेली थी। हालांकि भारतीय टीम वह मैच हार गई थी। तब से जडेजा भारतीय वनडे टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं। और पिछले कुछ सालों से उन्होंने अपने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

टी20 क्रिकेट:

वनडे में डेब्यू करने के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 2009 में भारतीय T20 टीम में अपनी जगह बना ली थी। 10 फरवरी 2009 को जडेजा ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला और टीम के लिए 5 रन बनाए। लेकिन 2009 T20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार में धीमी बल्लेबाजी के लिए जडेजा की आलोचना की गई थी। हालांकि, जडेजा ने अपने खेल में सुधार किया और अपने प्रभावी प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह बनाए रखा। जडेजा भारत के लिए नबंर-6 या इससे नीचे में बल्लेबाजी करते हुए T20 मैच के एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

टेस्ट क्रिकेट:

Ravindra Jadeja Test Cricket Career
Ravindra Jadeja Test Cricket Career

2012-13 रणजी ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 मैचों में तीन बार 300+ स्कोर किया था। उनके इसी बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में खेलने के लिए मौका मिल गया। जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्य टीम में शामिल किया गया था। जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में चौथे टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। अपने पहले टेस्ट मैच में जडेजा ने 70 ओवर फेंके और 117 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। 2022 टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 175 रनों की पारी खेलकर उन्होंने इतिहास रच दिया था।

रवींद्र जडेजा का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू | Ravindra Jadeja International Debut

  • वनडे डेब्यू: 8 फरवरी 2009, श्रीलंका के खिलाफ
  • टी20 डेब्यू: 10 फरवरी 2009, श्रीलंका के खिलाफ
  • टेस्ट डेब्यू: 13 दिसंबर 2012, इंग्लैंड के खिलाफ

रवींद्र जडेजा का ओवरऑल क्रिकेट करियर | Ravindra Jadeja Career Summary

बैटिंग करियर:

FormatMInnNORunsHSAvgBFSR100200504s6s
Test679821280417536.42491557.05301928358
ODI1971324727568732.42324085.06001319954
T20I6636154804622.86383125.330003613
IPL2261737126926226.392093128.6200219399

बॉलिंग करियर:

FormatMInnBRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W/10W
Test671281635466202757/4210/1102.4324.0759.4712/2
ODI197189975079362205/335/334.8836.0744.322/0
T20I666412721506533/153/157.128.4224.00/0
IPL226197354744951525/165/167.629.5723.341/0

रवींद्र जडेजा के नाम कुछ रिकॉर्ड

  • रवींद्र जडेजा वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज हैं।
  • रवींद्र जडेजा आईपीएल में 2000 से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
  • आईसीसी के टॉप गेंदबाजों की सूची में पहला स्थान प्राप्त करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज
  • जडेजा सबसे तेज 2000 रन और टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले पांचवें ऑलराउंडर हैं।
  • वह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 8वें भारतीय गेंदबाज हैं।
  • जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 विकेट और 2500 रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं।
  • जडेजा पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके नाम वनडे इंटरनेशनल में 1000+ रन, 50+ विकेट और 50 से अधिक कैच शामिल है।

रवींद्र जडेजा की शादी | Ravindra Jadeja Wife

Ravindra Jadeja Wife
Ravindra Jadeja Wife

17 अप्रैल 2016 को रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रीवा सोलंकी के साथ ही रचाई थी। दोनों ने राजकोट में सात फेरे लिए थे। जडेजा रीवाबा की शादी लव-अरेंज मैरिज थी। रीवाबा जडेजा की बहन नैना कि दोस्त थी। नैना ने ही रीवाबा को जड्डू से मिलवाया था। दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और पहली नजर में ही जडेजा रीवाबा पर फिदा हो गए थे।इसके बाद दोनों ने नंबर एक्सचेंज कर लिए थे।

बस यहीं से दोनों के लव स्टोरी की शुरुआत हुई और बात शादी तक पहुंच गई। पहली मुलाकात के 3 महीना के अंदर ही जडेजा और रीवाबा की सगाई हो गई थी। इसके तुरंत बाद दोनों ने शादी भी कर ली। दोनों की एक बेटी भी है जिनका नाम निध्याना जडेजा है। शादी के समय रीवाबा पेशे से इंजीनियर थी। लेकिन उनका अधिक रुचि राजनीति में था और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। आज रीवाबा जामनगर के विधायक हैं।

रवींद्र जडेजा अफेयर्स | Ravindra Jadeja Affairs

शादी से पहले रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) अपने एक अफेयर के चलते सुर्खियों में आए थे। 2013 में जड़ेजा चेतना झा नाम की लड़की के साथ स्पॉट हुए थे। मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक, 2013 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौर के समय यह दोनों जयपुर में पहली बार स्पॉट हुए थे। पेशे से फैशन डिजाइनर चेतना और जड़ेजा के काई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी।

आईपीएल के दौरन एक बार चेतना को जाडेजा के साथ टीम के बस में भी देखा गया था। ऐसा मन जाता है कि ये रिलेशनशिप दो से तीन साल तक चला और जाडेजा ने उनसे ब्रेकअप कर लिया और रीवाबा से शादी कर ली। हालांकी, जडेजा ने कभी भी चेतना के साथ अपने रिश्ते के बारे में कोई बयान नहीं दिया है।

रवींद्र जडेजा से जुड़े विवाद | Ravindra Jadeja Controversy

जडेजा-एंडरसन विवाद:

साल 2014 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान रविंद्र जडेजा और जेम्स एंडरसन के बीच विवाद हुआ था। मैच के दौरान दोनों एक दूसरे से उलझ गए और इसके बाद मामला आईसीसी में चला गया था। भारतीय खिलाड़ी ने आरोप लगाया था कि, लंच के समय जब खिलाड़ी पवेलियन वापस आ रहे थे। तब एंडरसन ने जडेजा को धक्का दिया और उनसे अब शब्द कहे।

वही इंग्लिश टीम ने जडेजा के खिलाफ लेवल दो के जवाबी आरोप लगाए थे। लेकिन मैच रेफरी ने इसे केवल एक का अपराध माना और उनकी मैच फीस का 50% हिस्सा काट लिया था। आईसीसी ने पहले ही जडेजा पर आरोप तय कर दिए थे। और एंडरसन को क्लीन चिट दे दी थी। लेकिन बाद में आईसीसी ने दोनों को क्लीन चिट दे दी थी।

शेरों के साथ फोटो लेना जड्डू को पड़ा महंगा:

साल 2016 में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) गुजरात के गिर में अपनी पत्नी के साथ लायन सफारी गए थे। वहां शेर देखकर वो इतने खुश हुए कि उन्होंने गाड़ी से उतर कर फोटो खिंचवा ली। जबकि नियम के अनुसार, आप लायन सफारी के समय पर गाड़ी से उतर नहीं सकते हैं। इसके बाद उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। जिसके बाद गुजरात फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया और बाद में जडेजा को इस हरकत के लिए ₹20,000 का जुर्माना लगाया गया और उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी।

शादी समारोह में गोलियां चलाना:

अप्रैल 2016, में अपनी शादी (Ravindra Jadeja Marriage) के दिन गोलियां चलाने के कारण रविंद्र जडेजा विवादों में घिर गए थे। जो की शादी के हॉल में दुल्हन के आगमन पर हुई थी। जडेजा की शादी के दौरान खूब हवाई फायरिंग किए थे। जिसे लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई थी।

रवींद्र जडेजा की नेटवर्थ | Ravindra Jadeja Net Worth

Ravindra Jadeja Net Worth
Ravindra Jadeja Net Worth

मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Net Worth) की कुल संपत्ति लगभग 115 करोड़ रूपया है। उनकी सालाना आय करीबन 16 करोड़ रुपए हैं। जडेजा बीसीसीआई कांट्रैक्ट, आईपीएल और विज्ञापनों के जरिए खूब पैसा कमाते हैं। बीसीसीआई ने इसी साल जडेजा को A+ कैटेगरी में शामिल किया है। जिससे उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के तरफ से उन्हें 16 करोड़ रुपए मिलते हैं।

रविंद्र जडेजा की कुल सम्पत्ति (Net worth)115 करोड़ रुपये
बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट सैलरी7 करोड़ रुपये
टेस्ट मैच फीस15 लाख रुपये
वनडे मैच फीस6 लाख रुपये
टी20 मैच की फीस3 लाख रुपये
आईपीएल16 करोड़ रुपये

रवींद्र जडेजा के बारे में रोचक तथ्य | Interesting Facts About Ravindra Jadeja

  • रविंद्र जडेजा का पूरा नाम रविंद्र अनिरुद्ध सिंह जाडेजा है। उन्हें जड्डू या सर जडेजा के नाम से भी जाना जाता है।
  • रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1980 को गुजरात के जामनगर में हुआ था।
  • रविंद्र जडेजा घुड़ सवारी के शौकीन है। उनके पास दो घोड़े हैं। जिनमें एक का नाम गंगा और दूसरे का नाम केसरी है। वह अपने घोड़े के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते रहते हैं।
  • रविंद्र जडेजा पहले ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में तीन बार 300 से ज्यादा रन बनाए हैं।
  • रविंद्र जडेजा वनडे रैंकिंग में नंबर वन के पायदान पर आने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा अनिल कुंबले ने किया था।
  • रवींद्र जडेजा का गुजरात के राजकोट में एक पॉश रेस्तरां हैं। जिसका नाम “जड्डू फूड फील्ड” है।
  • आईपीएल 2012 की नीलामी में रविंद्र जडेजा सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। उन्हें उस नीलामी में चेन्नई सुपर किंग ने 9.72 करोड़ रुपए में खरीदा था।
  • 2008 आईपीएल में रविंद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने उन्हें “रॉकस्टार” का नाम दिया था।
  • रविंद्र जडेजा आईपीएल में कुल 4 टीम से खेल चुके हैं। जिसमे राजस्थान रॉयल्स, कोच्ची टस्कर्स केरला, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस शामिल है।

Conclusion: हमें पूरी उम्मीद है कि आपको (रवींद्र जडेजा का पूरा जीवन परिचय | Ravindra Jadeja Biography In Hindi) पसंद जरूर आया होगा। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। आपको लगे कि (रवींद्र जडेजा का पूरा जीवन परिचय | Ravindra Jadeja Biography In Hindi) में हमसे कुछ छूट गया है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

रवींद्र जडेजा के जीवनी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQ)

Q: रवींद्र जडेजा का जन्म कब हुआ था?

Ans: रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर में हुआ था।

Q: रविंद्र जडेजा की पत्नी का नाम क्या है?

Ans: 17 अप्रैल 2016 को रविंद्र जडेजा ने रीवा सोलंकी के साथ शादी रचाई थी। दोनों ने राजकोट के एक भव्य समारोह में सात फेरे लिए थे। रविंद्र जडेजा की पत्नी का नाम रीवाबा जडेजा है। जो पेशे से एक विधायक हैं।

Q: रविंद्र जडेजा कौन सी कास्ट का है?

Ans: रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को नवागाम-घेड़, जामनगर, सौराष्ट्र में एक गुजराती राजपूत परिवार में हुआ था। रविंद्र जडेजा एक गुजराती राजपूत है।

Q: रविंद्र जडेजा ने 10 विकेट कब लिए थे?

Ans: 16 से 20 दिसंबर तक खेले गए साल 2016 के चेन्नई टेस्ट में रविंद्र जडेजा की जादू चली थी। उन्होंने 7 साल पहले 2016 में अकेले दम पर इंग्लैंड के 10 विकेट हासिल कर टीम इंडिया को ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाई थी।

Q: क्या रविंद्र जडेजा CSK छोड़कर जा रहे हैं?

Ans: चेन्नई सुपर किंग ने एक बार फिर रविंद्र जडेजा पर अपना भरोसा जताते हुए उन्हें आईपीएल 2024 के लिए रिटर्न कर लिया है। महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग ने पिछले सीजन खिताब अपने नाम किया था। इस खिताब को जीतने में रविंद्र जडेजा ने हम भूमिका निभाई थी।

Q: रविंद्र जडेजा का राज्य कौन सा है?

Ans: रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर के नवागाम-घेड़ में हुआ था। रविंद्र जडेजा एक गुजराती राजपूत है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment