हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, शिक्षा, शादी, संपत्ति

हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, शिक्षा , शादी, संपत्ति, ( Hardik Pandya Biography In Hindi, Wiki, Family, Age, Marriage, Parents, Net Worth, Wife, Hobbies, Photos, Brother, Sister, IPL, IPL Teem, Records, Social Media & More)

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

Hardik Pandya Biography In Hindi

हार्दिक पांड्या एक भारतीय क्रिकेटर हैं। जो टीम इंडिया में एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाजी के साथ-साथ दाएं हाथ से तेज-मध्यम गेंदबाजी भी करते हैं। हार्दिक पांड्या अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और असाधारण फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। घरेलू क्रिकेट में हार्दिक पांड्या बड़ौदा टीम के लिए खेलते हैं। जबकि, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुम्बई इंडियंस की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे। पांड्या मैदान के अंदर और बाहर अपने स्वैग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। आज उन्हें दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली ऑलराउंडर में से एक माना जाता है।

हार्दिक पांड्या का जन्म और फैमिली | Hardik Pandya Birth and Family

Hardik Pandya Birth and Family
Hardik Pandya Birth and Family

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में हुआ था। हार्दिक पांड्या का पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पांड्या है। हार्दिक के पिता का नाम हिमांशु पांड्या है। जो कार इंश्योरेंस का काम किया करते थे। उनकी मां का नाम नलिनी है। जो की हाउसवाइफ है। हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या भी एक क्रिकेटर है। और वे भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं।

हार्दिक के पिता को क्रिकेट बेहद पसंद था। वह टीम इंडिया का कोई भी मैच देखना नहीं छोड़ते थे। उन्होंने अपने दोनों बेटों को क्रिकेटर बनाने के लिए बहुत मेहनत की और उन्हें फुल सपोर्ट भी किया था। वहीं जनवरी 2020 में हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई भारतीय अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) से शादी की थी। उनका एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है।

हार्दिक पांड्या जीवनी और पारिवारिक जानकारी

पूरा नाम (Full Name)हार्दिक हिमांशु पांड्या
उपनाम (Nick Name)कुंगफू पांड्या
जन्म की तारीख (Date Of Birth)11 अक्टूबर 1993
जन्म स्थान (Place Of Birth)सूरत, गुजरात
उम्र (Age)30 साल
जर्सी नंबर (Jersey Number)33
पिता का नाम (Father’s Name)हिमांशु पांड्या
माता का नाम (Mother’s Name)नलिनी पांड्या
भाई का नाम (Brother’s Name)क्रुणाल पांड्या
बहन का नाम (Sister’s Name)नहीं है
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
गर्लफ्रेंड का नाम (Girlfriend’s Name)नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic)
पत्नी का नाम (Wife’s Name)नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic)
बेटे का नाम (Son’s Name)अगस्त्य पांड्या

हार्दिक पांड्या की शिक्षा | Hardik Pandya Education Qualification

हार्दिक पांड्या को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति ज्यादा लगाव था और पढ़ाई में उनका बिल्कुल भी मन नहीं लगता था। उन्होंने बड़ौदा के एम के हाई स्कूल से 9वीं की कक्षा तक पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और क्रिकेट प्रैक्टिस पर अपना पूरा ध्यान देने लगे थे।

हार्दिक पांड्या का शुरुआती करियर | Hardik Pandya Early Career

हार्दिक पांड्या का बचपन आर्थिक तंगी और संघर्ष में गुजारा है। उनके घर की स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी। हार्दिक जब 5 साल के थे तो उनके पिता हिमांशु पांड्या ने लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए फाइनेंस का बिजनेस बंद कर दिया और समेत बड़ौदा शिफ्ट हो गए थे।

बचपन में हार्दिक अपने भाई क्रुणाल पांड्या के साथ खूब क्रिकेट खेला करते थे। क्रिकेट के लिए बच्चों का जुनून देखकर उनके पिताजी ने 5 साल के हार्दिक और 7 साल के क्रुणाल का एडमिशन किरण मौर्य की क्रिकेट अकादमी में कर दिया। हार्दिक पांड्या को क्रिकेटर बनने में उनके पिता की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसा कहा जाता है की हार्दिक बचपन में मैगी खाकर दिन भर क्रिकेट की प्रेक्टिस किया करते थे।

हार्दिक पांड्या का घरेलू क्रिकेट करियर | Hardik Pandya Domestic Career

हार्दिक पांड्या ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत 2013 ई० में बड़ौदा क्रिकेट टीम के साथ किया था। उन्होंने 2013-14 में बड़ौदा को सयैद मुस्ताक अली ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इसके बाद हार्दिक ने 8 नवंबर 2014 को विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ टेस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की थी। उस मैच में उन्होंने 69 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े थे।

हार्दिक पांड्या का आईपीएल करियर | Hardik Pandya IPL Career

Hardik Pandya IPL Career
Hardik Pandya IPL Career

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पांड्या को आईपीएल में खेलने का मौका मिल गया। 2015 आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। हालांकि, उस सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन बाद में जितने भी आईपीएल सीजन हुए उसमें उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हार्दिक पांड्या 2015 से 2021 तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे।

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने पांड्या को रिलीज कर दिया था। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने मेगा नीलामी में हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया और उनको टीम का नेतृत्व करने का मौका दिया। 2022 में हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का ट्रॉफी जीता दिया था।

शेन वॉर्न के बाद वे पहले कप्तान बने जिन्होंने एक नई टीम का नेतृत्व करते हुए पहले ही सीजन में आईपीएल ट्रॉफी जीत लिया हो। उस सीजन हार्दिक ने एक अर्धशतक के साथ टोटल 487 रन बनाए थे। 2023 आईपीएल में भी पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम फाइनल तक पहुंची लेकिन चेन्नई सुपर किंग के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा और गुजरात टाइटंस 2023 आईपीएल में उपविजेता बनी थी। इसके बाद हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 के लिए हुए ट्रेड में मुंबई इंडियंस टीम में फिर से वापस आ गए। और अब आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम हार्दिक पांड्या की नेतृत्व में खेलेगी।

हार्दिक पांड्या का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर | Hardik Pandya International Cricket Career

Hardik Pandya International Cricket Career
Hardik Pandya International Cricket Career

T20 क्रिकेट:

महज 22 साल की उम्र से हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत कर दी थी। 27 जनवरी 2016 को उन्होंने अपने पहले इंटरनेशनल मैच में दो विकेट को लेकर अपने नाम को रोशन किया। बाद में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने दूसरे टी20 मैच में रांची स्टेडियम में युवराज सिंह और एमएस धोनी के आगे बल्लेबाज़ी की लकिन उस मैच में कुछ खास कर नहीं दिखा पाए।

लेकिन फिर भी 14 गेंद पर 27 रन बनाकर थिसारा परेरा की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद उसकी काफी ज्यादा निंदा हुई। बाद में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2016 में 18 गेंद पर 31 रन बना कर और एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण विकेट को लेकर भारत को 1 रन से जीत दिलाई। फिर अगले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 8 रन देखकर 3 विकेट को भी चटका लिए। जो उसका सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था।

वनडे क्रिकेट:

16 अक्टूबर 2016 को हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच को स्टार्ट किया। इस मैच में इन्होने 32 गेंदों 36 रन बनाए और तीन विकेट को भी चटकाएं। उसे इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वह मैन ऑफ द मैच भी रहे। हार्दिक पांड्या इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी बन गए।

टेस्ट क्रिकेट मैच:

2016 में ही हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट मैच की भी शुरुआत कर दी थी। नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल होने के कारण सीरीज में वह डेब्यू नहीं कर पाए। इसके बाद 26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू भी कर लिया। और इसके दौरान इस मैच में उन्होंने 49 गेंद पर 5 चौका और तीन छक्के की सहायता से 50 रन बनाए। और अपना अर्धशतक को पूरा किया। जबकि इसी सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच में शतक 108 रन लगाकर। लंच के पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले यह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

हार्दिक पांड्या का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू | Hardik Pandya International Debut

  • टी20 डेब्यू: 26 जनवरी 2016 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
  • वनडे डेब्यू: 16 अक्टूबर 2016 न्यूजीलैंड के खिलाफ
  • टेस्ट डेब्यू: 26 जुलाई 2017 श्रीलंका के खिलाफ

हार्दिक पांड्या का ओवरऑल क्रिकेट करियर | Hardik Pandya Career Summary

बैटिंग:

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्रइक रेटशतकदोहराशतकअर्धशतक
टेस्ट (Test)111853210831.2973.89104
वनडे (ODI)866117699234.02110.360011
टी20 (T20)927113487125.43139.83003
आईपीएल (IPL)12311523099130.38145.860010

बॉलिंग:

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनविकेटइकॉनोमीऔसतसर्वश्रेष्ठ
टेस्ट (Test)1119528173.3831.065/28
वनडे (ODI)86802960845.5535.244/24
टी20 (T20)92811950738.1626.714/16
आईपीएल (IPL)123811763538.833.263/17

हार्दिक पांड्या के नाम कुछ रिकॉर्ड | Hardik Pandya Records

  • भारत लिए एक टेस्ट सीरीज के एक ओवर में (26 रन) सर्वाधिक रन लगाने वाले पहले खिलाडी।
  • लंच से कुछ देर पहले टेस्ट में शतक(108 रन) लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी।
  • ODI डेब्यु पर प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी।
  • T20 में सबसे उच्चतम स्ट्राइक रेट रखने वाले छठा भारतीय खिलाड़ी।
  • ODI क्रिकेट मैच में अर्धशतक लगाने और 4 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाडी।
  • एक ही T20 आई पारी में अर्ध शतक लगाने और 4 विकेट लेने वाले प्रथम भारतीय खिलाडी।
  • आईपीएल सीजन के एक सीजन मेंअधिकतम रन (2016 में 973 रन) मारने वाले खिलाड़ी।
  • ओडीआई क्रिकेट मैच में 1000 और 50 विकेट का डबल हासिल करने वाला सबसे खतरनाकऑलराउंडर।

हार्दिक पांड्या की पसंद और नापसंद | Hardik Pandya Likes and Dislikes

पसंदीदा क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और हरभजन सिंह
पसंदीदा अभिनेताअक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्रीआलिया भट्ट
पसंदीदा फिल्मसुपरमैन
पसंदीदा खानागुजराती खाना
टीम के खिलाफ खेलना पसंदपाकिस्तान 

हार्दिक पांड्या को प्राप्त अवॉर्ड | Hardik Pandya’s Awards

2019अर्जुन अवॉर्ड
2021आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर
2018-19बीसीसीआई पॉली उमरीगर अवॉर्ड
2018CEAT इंटरनेशनल T20 प्लेयर ऑफ द ईयर
2016विजडन इंडिया द्वारा क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित

हार्दिक पांड्या की शादी | Hardik Pandya Marriage

Hardik Pandya Marriage
Hardik Pandya Marriage

हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई मॉडल और अभिनेत्री नताशा स्टैनकोविक (Natasa Stankovic) के साथ शादी हो गई है।नताशा और भारतीय खिलाडी हार्दिक की मिलन मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। पहली नजर में ही नताशाऔर हार्दिक के बीच प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। और कुछ समय बाद यह डेट एक गहरी दोस्ती में बदल गई। दिवाली के मौके पर हार्दिक पांड्या ने नताशा को अपने घर बुलाकर पूरे परिवार से मिलवाया। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का दृढ़ निश्चय किया।

फिर कोरोना काल लॉकडाउन के दौरान हार्दिक ने नताशा से कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि, (Hardik Pandya Marriage Date) फरवरी 2023 में हार्दिक नताशा ने फिर से शादी की जो हिंदू और ईसाई रीति रिवाज से हुई है। तो हम आपको बाटे दे की कि नताशा स्टैनकोविक ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया हैं। नताशा को डीजे बाले बाबू गमा में फेम करते देखा गया है। इसके अलावा उन्हें बिग बॉस सीजन 8 में भी देखा जा चुका है।

हार्दिक पांड्या अफेयर्स | Hardik Pandya Affairs

Hardik Pandya Affairs
Hardik Pandya Affairs

हार्दिक पांड्या की लव लाइफ की बात करें, तो यह कहानी काफी रोचक है। नताशा स्टैनकोविक की शादी से पहले वह कई हसीनाओं को डेट कर चुके हैं। उनके अफेयर्स निम्न है।

  • 1. लिशा शर्मा
  • 2. ईशा गुप्ता
  • 3. एली अवराम
  • 4. परिणीति चोपड़ा
  • 5. उर्वशी रौतेला

हार्दिक पंड्या की नेटवर्थ | Hardik Pandya Net Worth

Hardik Pandya Net Worth
Hardik Pandya Net Worth

भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपने शानदार लाइफस्टाइल के कारण प्रशंसकों में काफी ज्यादा लोकप्रिय माने जाते हैं। हार्दिक पांड्या ने भले ही बचपन में कई चुनौतियों का सामना किया हो पर आज वह करोड़ों के मालिक बन चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या का कुल नेटवर्क 91 करोड रुपए तक है। लगभग 15 करोड़ बीसीसीआई और आईपीएल से मिलने वाली कमाई उसकी मुख्य आई का स्रोत है। क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को ग्रेड सी वाले खिलाड़ी में चुनकर रख लिया है। जिससे उन्हें साल का 1 करोड़ मिल जाते हैं। इसके अलावा उन्हें भारतीय टीम के लिए प्रत्येक मैच के लिए लाखों रुपए भी दिए जाते हैं।

गुजरात टाइटंस ने 2022 आईपीएल में हार्दिक पांड्या को 5 करोड रुपए में खरीद लिया था। उन्हें आईपीएल में गुजरात टाइटंस से 15 करोड रुपए की फीस भी मिली है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ब्रांड और एंडोर्समेंट से भी खूब कमाई करते हैं। हार्दिक पांड्या का बड़ोदरा में एक आलीशान मकान भी है। 2016 में उन्होंने गुजरात के पॉश इलाके दिवाली पूरा में करीब 6000 वर्ग फीट का घर खरीदा था। इस घर का कीमत करीब 12 करोड़ रूपये है।

हार्दिक पंड्या की कुल सम्पत्ति (Net worth)लगभग 91 करोड़ रुपये
सालाना आय (Annual Income)लगभग 15 करोड़ रुपये
टेस्ट मैच फीस30 लाख  रुपये
वनडे मैच फीस20 लाख  रुपये
टी20 मैच की फीस15 लाख  रुपये
आईपीएल15 करोड़ रुपये

हार्दिक पांड्या ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट | Hardik Pandya Brand Endorsements

  • Dream11
  • Boat
  • Oppo
  • Monster Energy
  • Hala Play
  • Gulf Oil
  • Star Sports
  • Gillette
  • Zaggle
  • Sin Denim

हार्दिक पांड्या के बारे में रोचक तथ्य | Interesting Facts About Hardik Pandya

  • बहुत ही कम लोग जानते हैं, की हार्दिक पांड्या नवी क्लास फेल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई नहीं की और क्रिकेट में अपना करियर बनाने में फोकस किया।
  • महज 18 साल की उम्र तक हार्दिक पांड्या लेग स्पिनर के तौर पर खेलते रहे। लेकिन बाद में वह अपने कोच की सलाह से उन्होंने तेज गेंदबाजी करने का भी फैसला किया।
  • हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में आने से पहले गुजरात के गांव में पैसा के लिए क्रिकेट खेलते थे। जहाँ उसे एक क्रिकेट मैच खेलने का ₹400 मिलता था।
  • हार्दिक पांड्या ने पहली बार रणजी ट्रॉफी में नवंबर 2013 में बडौदा टीम में शामिल किए थे। इसके बाद वह सिर्फ 19 साल की उम्र में आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए।
  • हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या को पॉकेट मनी के तौर पर केवल उनके घर से ₹10 मिलते थे। जिसके कारण वह लांच में मोगी खाया करते थे।
  • हार्दिक पांड्या जब 5 साल के थे तो उनके पिता सूरत में कर फाइनेंसिंग का काम बंद करके बड़ौदा में अपने आप को शिफ्ट कर दिए। वहां उन्होंने हार्दिक और क्रुणाल पांड्या को किरण मौर्य क्रिकेट अकादमी में दाखिल करवा दिया था।
  • आईपीएल 2019 में हार्दिक पांड्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्रिकेट खेलते हुए 17 गेंद में सबसे तेज हाफ सेंचुरी बना दी थी। इस मैच में 34 गेंद में 91 रन बनाकर अपने टीम को जीत दिलाई।
  • हार्दिक पांड्या सबसे पहले 228 नंबर का जर्सी पहनकर खेला करते थे। लेकिन इसके बाद में उन्होंने अपना जर्सी नंबर 33 कर लिया।
  • हार्दिक पांड्या 8 वे स्थान पर बल्लेबाज़ी करते हुए टेस्ट में 86 गेंद पर शतक बनाने वाले। यह भारत के सबसे पहले बल्लेबाज हैं। इसी मैच में उन्होंने एक ओवर में 26 रन भी बना दिए थे।
  • शादी से पहले हार्दिक पांड्या का लगभग 4 से 5 अभिनेत्री के साथ अफेयर चल रहा था।

हार्दिक पांड्या की पिछली 10 पारियां | Hardik Pandya’s last 10 Innings

मैचफॉर्मेटबैटिंगबॉलिंगतारीख
बांग्लादेश के खिलाफएकदिवसीय0/819 अक्टूबर 2023
पाकिस्तान के खिलाफएकदिवसीय2/3414 अक्टूबर 2023
अफगानिस्तान के खिलाफएकदिवसीय2/4311 अक्टूबर 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफएकदिवसीय11*1/2808 अक्टूबर 2023
इंग्लैंड के खिलाफएकदिवसीय30 सितंबर 2023
श्रीलंका के खिलाफएकदिवसीय3/317 सितंबर 2023
श्रीलंका के खिलाफएकदिवसीय51/1412 सितंबर 2023
पाकिस्तान के खिलाफएकदिवसीय1/1710 सितंबर 2023
नेपाल के खिलाफएकदिवसीय1/3404 सितंबर 2023
पाकिस्तान के खिलाफएकदिवसीय8702 सितंबर 2023
Conclusion: हमें पूरी उम्मीद है कि आपको (हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय | Hardik Pandya Biography In Hindi) पसंद जरूर आया होगा। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। आपको लगे कि (हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय | Hardik Pandya Biography In Hindi) में हमसे कुछ छूट गया है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

Q: हार्दिक पांड्या की पहली पत्नी कौन है? (Hardik Pandya Wife)

Ans: हार्दिक पंड्या ने नतासा स्टेनकोविक को डेट करना शुरू किया। और जाकर के 31 मई में 2020 को उनके साथ शादी के बंधन में बंध गए। जुलाई 2020 में उनके सबसे पहले बच्चे अगस्त्य पंड्या का जन्म हुआ।

Q: क्या हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी से छोटे हैं?

Ans: जी हां हार्दिक पांड्या का उम्र 29 वर्ष है। और उसकी पत्नी का उम्र 31 वर्ष है। इस जोड़े की उम्र में 2 साल का अंतर है। और उन्होंने 2020 में अपनी शादी कर ली।

Q: हार्दिक या क्रुणाल में से कौन बड़ा है?

Ans: हार्दिक और क्रुणाल में हार्दिक पांड्या क्रुणाल से छोटे हैं।

Q: क्या नताशा हार्दिक पांड्या से बड़ी है?

Ans: जी हां नताशा हार्दिक पांड्या से उम्र में बड़ी है।

Q: हार्दिक पांड्या की जगह कौन ले रहा है?

Ans: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की समिति ने भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या के जगह पर प्रसिद्ध कृष्ण को मंजूरी दे रही है।

Q: हार्दिक पांड्या ने इंग्लिश कैसे सीखी?

Ans: इसके अतिरिक्त क्रिकेट के माध्यम से अंग्रेजी सीखने और टीम के सभी साथियों और दुनिया भर के अन्य खिलाड़ियों के साथ बातचीत ने उनकी भाषा सीखने में काफी ज्यादा योगदान दिया।

Q: क्या पांड्या जैन है?

Ans: यह हमें ज्ञात है, की हार्दिक पांड्या शासको ने इतिहास में थोड़े समय के लिए जैन धर्म को अपनाया था।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment