अक्षर पटेल का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, शिक्षा , शादी, संपत्ति

Axar Patel Biography In Hindi

भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल टीम इंडिया में ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं। अक्षर पटेल एक बाएं हाथ बल्लेबाज हैं। और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। वह घरेलू क्रिकेट टीम में गुजरात क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हैं। और इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अपना योगदान देते हैं। अक्षर पटेल टेस्ट डेब्यू में पांच विकेट लेने वाले प्रथम भारतीय गेंदबाज भी बने थे।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

अक्षर पटेल का जन्म और फैमिली | Axar Patel Birth and Family

Axar Patel Birth and Family
Axar Patel Birth and Family

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षय पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को गुजरात के नडियाद में हुआ था। अक्षर पटेल का पूरा नाम अक्षर राजेश भाई पटेल है। उनके पिताजी का नाम राजेश पटेल और उनके माता जी का नाम प्रीतिबेन पटेल है। भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल के बड़े भाई संशिप पटेल है। जो की एक इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। उनकी एक बड़ी बहन भी है। जिसका नाम शिवांगी पटेल है। 26 जनवरी 2023 को अक्षर पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड मेहा पटेल के साथ शादी के सात फेर में बंध गए हैं।

अक्षर पटेल की जीवनी और पारिवारिक जानकारी

अक्षर पटेल का पूरा नामअक्षर राजेशभाई पटेल
उपनाम आक्सी, बापू और अक्कु
डेट ऑफ बर्थ20 जनवरी 1994
जन्म स्थाननाडियाड, गुजरात
उम्र29 साल
पिता का नामराजेश पटेल
माता का नामप्रीतिबेन पटेल
भाई का नामसंशिप पटेल
बहन का नामशिवांगी पटेल
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नाममेहा पटेल

अक्षर पटेल की शिक्षा | Axar Patel Education Qualification

भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल ने गुजरात के एक निजी स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा को प्राप्त किया है। इसके बाद उन्होंने धर्म सिंह देसाई विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था। लेकिन बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया। तो हम आपको बता दे की अक्षर पटेल का नाम अक्षरा था। लेकिन उसके टीचर की गलती से उनके स्कूल सर्टिफिकेट में इसे अक्षर नाम मिल गया। तभी से वो इस नाम का उपयोग करते हैं।

अक्षर पटेल का शुरुआती जीवन और सपना | Axar Patel early life and dream

भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल कभी क्रिकेटर बनना नहीं चाहते थे। और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की तैयारी करते हुए। मैकेनिक इंजीनियर बनना चाहते थे। लेकिन इसकी किस्मत को यह चीज मंजूर नहीं था। जब वह नवी कक्षा में थे। तो उनके दोस्त धीरेन कंसारा ने उनकी काबिलियत को देखा था। और उन्हें इंटर स्कूल टूर्नामेंट में खेलने के लिए कहा था। तब से अक्षर क्रिकेट खेलने में रुचि को बढ़ा दी। लेकिन बचपन में अक्षर बहुत कमजोर और नाजुक थे। जो उसके माता-पिता के लिए काफी चिंता का विषय था।

इसलिए उसके पिता ने उन्हें जिम भेजना आरंभ किया। लेकिन अक्षर ने शिकायत की कि उन्हें डमबल्स नहीं उठाए जाते हैं। इसके बाद वह फिट रहने के लिए क्रिकेट खेलने आरंभ किया। फिर उन्हेंने क्रिकेट अकादमी जॉइनिंग भी की और प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना सीखा।

अक्षर पटेल का घरेलू क्रिकेट करियर | Axar Patel Domestic Career

भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल ने वर्ष 2012 में लिस्ट एक क्रिकेट में अपना प्रदार्पण किया। 22 फरवरी 2010 को विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ अपना प्रथम मैच खेला था। 2 नवंबर को उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया।

हालांकि 2013 सीजन में अक्षर पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन करके सभी दर्शकों को प्रभावित किया। उस सीजन में उन्होंने सात मैच में 46.12 की औसत से 369 रन बनाए थे। इसके अलावा 29 विकेट भी अपने नाम किए थे। घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वर्ष 2014 में उन्हें बीसीसीआई द्वारा अंदर-19 क्रिकेट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था।

अक्षर पटेल IPL करियर | Axar Patel IPL Career

Axar Patel IPL Career
Axar Patel IPL Career

वर्ष 2013 में इंडियन प्रीमियर लिंक आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए अपना साइन किया था। लेकिन उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला। वर्ष 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब ने अक्षर पटेल को अपनी टीम में शामिल किया है। इस दौरान अक्षर ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। और 17 विकेट को भी हासिल किए थे। 2015 के आईपीएल सीजन में अक्षर पटेल को रिटर्न रखा। और निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए। अक्षर पटेल ने कुल 206 रन बनाकर बनाते हुए। और 13 विकेट को भी अपने नाम किया था।

वर्ष 2016 के आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए अक्षर पटेल ने पांच गेंद में चार विकेट अपने नाम किया। और आईपीएल में अपनी पहली हैट्रिक विकेट लिया। वर्ष 2018 आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब में होने फिर से रिटर्न रखा। लेकिन वर्ष 2019 के आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स में अक्षर पटेल को 5 करोड रुपए देकर अपने टीम में शामिल कर लिया। जिससे वह फ्रेंचाइजी के दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे। दिल्ली कैपिटल ने बाद में उन्हें 2020 आईपीएल में फिर से रिटर्न रखा।

अक्षर पटेल अगले दो सीजन 2021 और 2022 ऋषभ पंत की अगवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए योगदान देते हैं। वर्ष 2021 आईपीएल में भारतीय खिलाड़ी अक्षय पटेल ने 40 रन बनाए थे। और 6.65 की औसत से 15 विकेट को भी अपने नाम किया था। वर्ष 2022 सीजन में उन्होंने 13 मैच में 182 रन बनाकर 6 विकेट को अपने नाम किया था। अक्षर पटेल ने वर्ष 2023 आईपीएल में 14 मैच में 7.19 की औषत से 11 विकेट को अपने नाम किया और 28.30 की औषत से 283 रन भी बनाए थे।

अक्षर पटेल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर | Axar Patel International Career

Axar Patel International Career
Axar Patel International Career

वनडे क्रिकेट…

वर्ष 2014 के आईपीएल सीजन में बहुत ही सुंदर प्रदर्शन के बाद भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल को बांग्लादेश के लिए भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में चुन लिया गया। उनका एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बंगाल नेशनल स्टेडियम में हुआ था। उन्होंने 59 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट को अपने नाम किया था।

वह श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए15 सदस्यीय टीम का भी हिस्सा बने थे। जहां उन्होंने पांच माचो में 11 विकेट को अपने नाम करते हुए 178 की स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाकर योगदान दिया था। वर्ष 2015 क्रिकेट विश्व कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम में भी अक्षर पटेल को नामजद किया गया था। लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला।

20 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 विकेट लेने के बावजूद अक्षर पटेल आईसीसी वनडे रैंकिंग में 13वे स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि वर्ष 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद अक्षर पटेल टीम इंडिया से लंबे समय तक बाहर रह गए थे। वर्ष 2022 में वेस्टंडीज के खिलाफ वनडे टीम में अक्षर पटेल ने अपनी वापसी की।

वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले। अक्षर पटेल ने तीसरे मैच में 40 रन बनाकर और एक विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। अक्षर पटेल को 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नामजद भी किया गया था। लेकिम बाद में उसे अनुभवी स्पिनर अश्विन से रिप्लेस कर दिया गया था।

टी20 क्रिकेट …

17 जुलाई 2015 को अक्षर पटेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 मैच में अपना पदार्पण किया। अपने प्रथम मैच में उन्होंने बेहतर का प्रदर्शन कर दिखाया। और 17 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट को अपने नाम कर लिए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वर्ष 2019 क्रिकेट विश्व कप में भारत टीम की ने उन्हें स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में चुना था। अक्षर ने भारत के लिए अब तक 45 T20 आई मैच खेलते हुए अपना योगदान दिए हैं। जिसमें की उन्होंने 39 विकेट लिए और 20.50 की औसत से 328 रन बनाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट…

जनवरी 2021 में अक्षर पटेल को इंग्लैंड के दौर में रविंद्र जडेजा की जगह पर भारतीय स्टेट टीम में चुना गया था। अक्षर पटेल ने अपने टेस्ट डेब्यू में बेहतरीन प्रदर्शन किया और पूरे मैच में 7 विकेट को अपने नाम किए थे। बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने दोनों पारियों में केवल पांच और सात रन ही बनाए थे। हालांकि उन्हें दूसरे मैच में 11 विकेट लेकर अपना पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। लेकिन बल्ले से कोई विशेष रन नहीं बना सके।

इस सीरीज के अंतिम मैच में अक्षर पटेल ने 43 रन बनाते हुए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक और शानदार नौ विकेट को अपने नाम किए थे। उन्होंने अब तक12 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें की उन्होंने 50 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

अक्षर पटेल का डेब्यू | Axar Patel Debut

  • वनडे डेब्यू- 15 जून 2014 बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में
  • T20I डेब्यू- 17 जुलाई 2015 जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में
  • टेस्ट डेब्यू- 13 फरवरी 2021 इंग्लैंड के खिलाफ एमए चिदम्बरम स्टेडियम में

अक्षर पटेल का ओवरऑल क्रिकेट करियर | Axar Patel Career Summary

बॉलिंग…

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनविकेटइकॉनोमीऔसतसर्वश्रेष्ठ
टेस्ट (Test)1223858502.2817.1611/70
वनडे (ODI)57521972604.5332.863/24
टी20 (T20)50481116417.5827.213/9
आईपीएल (IPL)13613434211127.2425.314/21

बैटिंग …

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्रइक रेटशतकदोहराशतकअर्धशतक
टेस्ट (Test)12185138436.6453.55004
वनडे (ODI)573648964*18.8097.99002
टी20 (T20)50313616519.41144.40001
आईपीएल (IPL)13610114185420.55130.81001

अक्षर पटेल के रिकॉर्ड | Axar Patel Records

  • 2012-13 के घरेलू शास्त्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए। बीसीसीआई का अंदर-19 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी बने।
  • 16 फरवरी 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वह अपने टेस्ट मैच में पदार्पण किया। और उसमें पांच विकेट लेने वाले 9 वे भारतीय गेंदबाज बने। वह ऐसा करने वाले दिलीप जोशी के बाद बाएं हाथ के दूसरे स्पिनर भी बने हैं।
  • भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए। सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं।
  • भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 20 गेंद में अपना अर्ध शतक को पूरा कर लिया था।
  • भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल के नाम पहले पांच टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड भी शामिल था। अक्षर पटेल ने अब तक पांच टेस्ट में पांच बार पांच विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
  • आईपीएल 2016 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ किंग इलेवन पंजाब के लिए दिनेश कार्तिक, ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा को आउट करके। हैट्रिक विकेट भी अपने नाम किया था।

अक्षर पटेल की पत्नी | Axar Patel Wife

Axar Patel Wife
Axar Patel Wife

26 जनवरी 2023 को भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड मेहा पटेल के साथ शादी रचाई है। मेहा और अक्षर बहुत लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों की सगाई पिछले साल 20 जनवरी को हो गई थी। अक्षर पटेल की शादी में सभी क्रिकेटर्स भी शामिल हुए थे। शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हुए लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी।

तो हम आपको बता दें, कि एक डाइटिशियन और न्यूट्रीशन है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर डाइट प्लाजा सजा भी लोगों के साथ करती है। और वह इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय है। आय दिन अपनी और अक्षर की कई तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ सजा भी करती रहती है।

अक्षर पटेल की नेटवर्थ | Axar Patel Net Worth

Axar Patel Net Worth
Axar Patel Net Worth

भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल आज करोड़ों के मालिक बन गए हैं। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षर पटेल की कुल संपत्ति लगभग 45 करोड रुपए तक की है। आईपीएल अनुबंध और बीसीसीआई सैलरी अक्षर की आय का प्रमुख्य स्रोत माना जाता है। बीसीसीआई अनुबंध में ग्रेड बी वाले खिलाड़ियों को अक्षर दिया गया है। जिससे उन्हें प्रतिवर्ष 3 करोड रुपए मिल जाते हैं।

अक्षर पटेल को आईपीएल 2023 में मिनी एक्शन में ₹9 करोड़ में रिटर्न रखा था। क्रिकेट के अलावा अक्षर विभिन्न ब्रांडों का विज्ञापन से बहुत ही अच्छी खासी कमाई करते हैं। उसके पास गुजरात के नडियाद में आलीशान मकान है। अक्षर अपने परिवार के साथ अहमदाबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर नडियाद में “राजकिरण” नामक बंगले में सपरिवार रहते हैं। इसके साथ ही अक्षर पटेल के पास देश के विभिन्न शहरों में रियल एस्टेट संपत्ति भी है।

अक्षर पटेल की कुल सम्पत्ति (Net worth)लगभग 45 करोड़ रुपये
बीसीसीआई सैलरी3 करोड़ रुपये
टेस्ट मैच फीस15 लाख  रुपये
वनडे मैच फीस6 लाख  रुपये
टी20 मैच की फीस3 लाख  रुपये
आईपीएल9 करोड़ रुपये

अक्षर पटेल ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट | Axar Patel Brand Endorsements

  • Fancode
  • Apollo
  • JIo
  • Ebix Cash
  • boAt
  • SG Cricket
  • CoinSwitch Kuber
  • GamToss
  • Cricuru
  • JSW Sports

अक्षर पटेल के बारे में कुछ रोचक तथ्य | Interesting Facts About Axar Patel

  • भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को नडियाद गुजरात में हुआ था। लेकिन वो बचपन में बहुत ही कमजोर था।
  • भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल का पूरा नाम अक्षर राजेश भाई पटेल है। अक्षर पटेल के नाम की स्पेलिंग “AKSHAR” था। लकिन उसके स्कूल टीचर के एक गलती के कारन इसका नाम “AXAR” हो गया। और तभी से वो इसी नाम का उपयोग करते है।
  • भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल कभी क्रिकेटर नहीं बनने का शौक रखते थे। उसका सपना एक इंजीनियर बनना था। अक्षर स्कूल में बहुत होनहार विद्यार्थी थे।
  • भारतीय खिलाड़ी अक्षर के पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित किया। क्योंकि वह चाहते थे, कि वह एक क्रिकेटर बने। चूँकि उसका हेल्थ काफी ख़राब था।
  • भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल के एक दोस्त धीरेन कंसारा ने भी उसके शुरुआती क्रिकेट के दिनों में उनकी काफी ज्यादा मदद की थी। जब वह नवी कक्षा में थे, तब उन्होंने अक्षर को इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साहित किया था।
  • भारतीय खिलाड़ी अक्षय पटेल युवराज सिंह को अपना इंप्रेशन मानते हैं। और वह 1 दिन उसकी तरह बल्लेबाज़ी भी करने का शौक रकते है।

Axar Patel Biography Conclusion

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको (अक्षर पटेल का जीवन परिचय | Axar Patel Biography In Hindi) पसंद जरूर आया होगा। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। आपको लगे कि (अक्षर पटेल का जीवन परिचय | Axar Patel Biography In Hindi) में हमसे कुछ छूट गया है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

Axar Patel Biography FAQ

Q: पटेल जाति कौन सी होती है ?

Ans: पटेल एक भारतीय उपनाम है। जो साधारण उपनाम में शामिल है। संप्रदायों में अपने नाम के साथ लिखने में इस्तेमाल करते हैं। ज्यादा तर इस उपनाम के लोग कुर्मी जाति से संबंध रखते हैं। कर्मी एक सनातनी खत्तीय समूह है।

Q: अक्षर पटेल का क्रिकेट में क्या रोल है ?

Ans: भारतीय खिलाड़ी अक्षय पटेल एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है। जो इंडिया टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका को निभाते हैं। अक्षर पटेल बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।

Q: क्या अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाज है ?

Ans: बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल सभी प्रारूपण में निचले क्रम में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। क्योंकि गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में वर्गीकृत होने के लिए पर्याप्त भी है।

Q: अक्षर पटेल की शादी कब हुई थी ?

Ans: भारतीय खिलाडी अक्षर पटेल 26 जनवरी को गुजरात के वडोदरा में खूबसूरत मेहा पटेल से अपनी शादी को रजाई थी।

Q: अक्षर पटेल का जर्सी नंबर क्या है ?

Ans: भारतीय खिलाडी अक्षर पटेल की जर्सी नंबर 20 है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment