पंजाब से मिली हार के बाद प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी चेन्नई सुपर किंग्स, देखें समीकरण

CSK Qualification Scenario for IPL Playoffs: आईपीएल 2024 में अब तक कुल 50 मुकाबले खेले जा चुके हैं 1 में को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच के खत्म होने के बाद प्वाइंट टेबल में फिर थोड़ी अदला बदली हुई है। चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ मैच हारा और आईपीएल प्वाइंट टेबल में नंबर 5 पर बनी हुई है। वही जीत के बाद पंजाब की टीम आठवें स्थान से सातवें स्थान पर पहुंच गई है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

आईपीएल 2024 की प्वाइंट टेबल में राजस्थान रॉयल्स लंबे समय से टॉप पर बनी हुई है। 10 मैचों में से 8 मुकाबले जीते हैं और टीम के खाते में 16 अंक है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के 12 अंक है। इसलिए कोलकाता नाइट राइडर्स दो पर जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स नंबर 3 पर मौजूद है।

यहां देखें आईपीएल की पॉइंट्स टेबल (50वें मैच तक)

नंबरटीममैचजीताहारटाईनो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
1 राजस्थान रॉयल्स108200160.622
2कोलकाता नाईट राइडर्स96300121.096
3लखनऊ सुपर जायंट्स106400120.094
4सनराइजर्स हैदराबाद10640012+0.072
5चेन्नई सुपर किंग्स105500100.627
6दिल्ली कैपिटल्स11560010-0.442
7पंजाब किंग्स1046008-0.062
8गुजरात टाइटंस1046008-1.113
9मुंबई इंडियंस1037006-0.272
10रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1037006-0.415

CSK Qualification Scenario for IPL Playoffs | क्या CSK आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है?

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद पर 78 रन की महत्वपूर्ण जीत की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स की पकड़ मजबूत हुई थी। हैदराबाद के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल कर उनके नेट रन रेट में काफी सुधार हुआ था। फिलहाल पिछला मैच हार कर चेन्नई सुपर किंग्स 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है और वह आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाइड नहीं कर सकेगी।

उन्हें अब अपने बचे हुए 4 मैचों में सभी मैच जीतने होंगे। ताकि, वह एलिमिनेशन के चक्कर में और दूसरी टीमों के ऊपर निर्भर ना रहे। चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ ही 5 मई को होगा। वहीं बाकी के बचे तीन मैच गुजरात टाइटन्स, राजस्थान रॉयल्स, और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ खेले जाएंगे।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment