MI vs KKR Playing 11: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 51 मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। बता दे कि यह मैच दोनों टीमों के बीच मुंबई के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। यहां क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
आईपीएल 2024 में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो तेमा ने कुल 10 मैच खेले हैं जिसमें से वह 3 मैचों में ही जीत हासिल कर पाई है जबकि, 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट टेबल में टीम इस समय 6 अंकों के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है। तो वही जब मुंबई कोलकाता के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी तो वह पिछले तीन मुकाबले में मिली लगातार हार को भुलाकर शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कोअत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर: नुवान तुषारा, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस, कुमार कार्तिकेय।
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है और 12 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। टीम ने कुल 9 मैच खेले हैं जिसमें से उसने 6 मैचों में जीत हासिल की है वहीं 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, दिल्ली के खिलाफ अपने पिछले मैच में मिली जीत के सिलसिले को कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेंगे। आईपीएल 2024 में टीम की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी शानदार नजर आ रही है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: अंगरिश रघुवंशी, सुयश शर्मा, अनूकुल राॅय, मनीष पांडे, रहमनुल्लाह गुरबाज।