टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं मिलने पर चयनकर्ताओं पर फूटा शुभमन गिल का गुस्सा, CSK के खिलाफ जड़ दिया 55 गेंदों में 104 रन

GT vs CSK Shubman Gill Won POTM Award: आईपीएल 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया है। इस मैच के बाद टीम 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में 8वें स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ की रेस में अब तक बनी हुई है। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 231 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना पाए। गुजरात टाइटंस की इस जीत के हीरो रहे कप्तान शुभमन गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

Shubman Gill ने ठोका 50 गेंदों में शतक

साईं सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी ने गुजरात टाइटंस को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में 58 रन जोड़े, फिर पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी भी निभाई थी। यह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी रही है।

साई सुदर्शन 51 गेंदों में 103 रनों की पारी खेल 18वें ओवर में तुषार देशपांडे के खिलाफ आउट हो गए थे। वहीं फिर इसी ओवर में शुभमन गिल भी आउट हो गए। उन्होंने 55 गेंद में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रनों की शानदार पारी खेली है। शुभमन गिल ने मात्र 50 गेंद में अपना शतक पूरा किया था और बतौर कप्तानी यह उनका आईपीएल में पहला शतक है और उनके आईपीएल करियर का चौथा शतक है। आपको बता दे कि, गिल का यह शतक आईपीएल का 100वां शतक भी है।

आईपीएल 2024 में शुभमन गिल के फॉर्म को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। लेकिन आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतकीय पारी ने सारे आलोचकों को तगड़ा जवाब दे दिया है। शुभमन गिल पिछले सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। लेकिन इस सीजन उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल रहे थे। इसलिए उनको T20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में चयनकर्ताओं ने शामिल नहीं किया था। लेकिन अब उन्होंने इस शतक के बाद चयनकर्ताओं को यह दिखाया है कि उनसे गलती हुई है। उन्होंने आईपीएल 2024 में अब तक कुल 424 रन बनाए हैं।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment