आईपीएल फैंस के आलोचना से डिप्रेशन में हार्दिक पांड्या? मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं MI के कप्तान

Hardik Pandya Mental Issue: आईपीएल 2024 शुरू होने के बाद से ही हार्दिक पांड्या वह खिलाड़ी रहे हैं, जिनकी फैंस द्वारा लगातार आलोचना किया जा रहा है। रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में उन्हें लाने का फैसला ज्यादातर फैंस को पसंद नहीं आया। मैदान पर हर बार टॉस के लिए आने या कुछ करने पर स्टेडियम में मौजूद फैंस उनकी काफी हूटिंग करते हुए नजर आते हैं। यह उनके होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में भी हुआ है। हालांकि, हार्दिक पांड्या ने इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन वह दबाव में है। मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस आईपीएल में अच्छी नहीं रही थी, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

मानसिक समस्या से जूझ रहे है, हार्दिक पांड्या

2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ी रहे पूर्व भारतीय दिग्गज रोबिन उथप्पा ने रणवीर शो में हार्दिक पांड्या की इस परेशानी के बारे में विस्तार से बात किया। उन्होंने कहा, ‘वह एक ऐसा खिलाड़ी हैं, जिनके पास भारतीय टीम के लिए महान बनने की क्षमता है। उसे जिस टीम ने लांच किया था, उसने उसे छोड़ दिया। वह दूसरी फ्रेंचाइजी में गए। उसके साथ (मुंबई) 3-4 खिताब जीतने के बाद वह वहां से चला गया। उसे थोड़ा बुरा लगा होगा। फिर वो गुजरात टाइटंस गया, एक खिताब जीता और दूसरे में उपविजेता रहा। तब से फिर यह बातें शुरू हुईं।’

रॉबिन उथप्पा ने किया हार्दिक पांड्या का सपोर्ट

रॉबिन उथप्पा ने आगे कहा’, उसका मजाक उड़ाना, ट्रोल करना, उसकी फिटनेस को लेकर मीम्स बनाना क्या आपको नहीं लगता, यह उसे चोट पहुंचती है। यह किसी भी इंसान को चोट पहुंचा सकता है। कितने लोग असलियत जानते हैं? हार्दिक निश्चित रूप से मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहा है। हम भारतीय भावुक होते हैं, यह मैं समझता हूं। लेकिन ऐसा व्यवहार करना बिल्कुल ठीक नहीं है। यह समाज के तौर पर हमारे लिए अच्छा नहीं है कि, हम किसी के साथ ऐसा करें और उसे ठीक समझे। हमें नहीं हंसना चाहिए, हमें उन मीम्स को आगे नहीं बढ़ना चाहिए। उथप्पा ने कहा कि, ऑलराउंडर अपना कैरियर सुरक्षित करने में सही है।’

उन्होंने कहा, ‘हां ये हमारा जुनून भी है, लेकिन यही वह चीज है, जो मेरे लिए रोजी कमाने का जरिया है। मेरा काम आपकी आलोचना के लिए सामने है। किसी कॉर्पोरेट कंपनी में काम करने वाले की नौकरी टीवी पर नहीं होती कि उसकी आलोचना की जाए या उसके प्रदर्शन पर राय दी जाए। ऐसे में हमें दूसरे व्यक्ति से थोड़ी सहानुभूति और सम्मान का व्यवहार करना चाहिए। असफलता भी तो खेल का हिस्सा है, एक देश के तौर पर हमने जो सबसे खूबसूरत चीज की वह था वर्ल्ड कप हारने के बाद भारतीय टीम के लिए प्यार का इजहार करना। समाज के तौर पर और भारतीयों के तौर पर हमें ऐसा ही होना चाहिए।’

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment