IND vs IRE Head To Head: आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का शानदार आंकड़ा, यहां देखें सभी मैचों का नतीजा

IND vs IRE Head To Head Records: आज टी20 विश्व कप 2024 का आठवां मुकाबला भारत बनाम आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें पहला मुकाबला मेजबान टीम यूएस और कनाडा के बीच खेला गया था। और आज इस टूर्नामेंट का आठवां मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच नासाउ काउंटी इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम न्यूयार्क में खेला जाएगा। यह मुकाबला (भारतीय समय अनुसार) 5 जून रात 8:00 बजे से खेला जाएगा।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

इस मुकाबले के साथ ही दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। जहां भारतीय टीम जीत के साथ टी20 विश्व कप का आगाज करना चाहेगी। तो वहीं आयरलैंड की टीम भारतीय टीम के खिलाफ जीत का खाता खोलने चाहेगी।

भारत बनाम आयरलैंड हेड टू हेड

इस टूर्नामेंट से पहले दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटरों में 7 बार आमने-सामना हो चुकी है। इस दौरान भारतीय टीम सभी 7 मुकाबलों में जित दर्ज की है। वहीं आयरलैंड की टीम भारतीय टीम के खिलाफ अभी तक पने जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है। जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 4 और चेंज करते हुए 3 मुकाबला में जितने में सफल रही है।

बताते चले की दोनों टीमों के बीच पहला और आखिरी टी20 विश्व कप 10 जून 2009 में खेला गया था। जहां आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए,10 विकेट के नुकसान विकेट के नुकसान पर 112 रनों का लक्ष्य दिया था। वही भारतीय टीम विकेट 2 विकेट के नुकसान पर 15 बॉल शेष रहते हुए, ही इस मुकाबले को जीत लिया था। और आयरलैंड की टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पडा था। और इस मुकाबले में जहीर खान को प्ले ऑफ द मैच चुना गया था। यहां उन्होंने 3 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

दोनों टीमों के बीच खेले गए सभी 7 मैचों का नतीजा

तारीख (Date)विनर (Winner)जीत (Won By)वेन्यू (Venue)
10 जून, 2009भारत (India)8 विकेट Nottingham
27 जून, 2018भारत (India)76 रनDublin (Malahide)
29 जून, 2018भारत (India)143 रनDublin (Malahide)
26 जून, 2022भारत (India)7 विकेट Dublin (Malahide)
28 जून, 2022भारत (India)4 रनDublin (Malahide)
18 अगस्त, 2023भारत (India)2 रनDublin (Malahide)
20 अगस्त, 2023भारत (India)33 रनDublin (Malahide)
टी20 विश्व कप 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

इन्हें भी पढ़े

Conclusion

हमें पूरा विश्वास है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें। क्रिकेट की खबरों को सबसे पहले जानने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment