IPL 2024 Rohit Sharma Abhishek Nayar Viral Video: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए आईपीएल का यह सीजन अच्छा नहीं रहा है। वह बतौर बल्लेबाज टीम के लिए खेल और रन बनाने के मामले में भी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। टीम शनिवार को ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करने वाली है। इस मैच से पहले रोहित शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच अभिषेक नायर से बात करते हुए दिखाई दिए हैं। इस दौरान रोहित ने कुछ ऐसी बातें कहीं, जिससे फैंस की टेंशन बढ़ गई है।
रोहित शर्मा और अभिषेक की बातचीत हो रहा वायरल
रोहित शर्मा और अभिषेक की पूरी बातचीत को साफ नहीं हुई, लेकिन जो बातें वीडियो में सुनाई दी। उसे लेकर फैंस अलग-अलग अंदाजा लगा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के कुछ समय बाद ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पेज से यह वीडियो डिलीट कर दिया। इससे फैंस और ज्यादा चर्चा करने लगें कि आखिर रोहित शर्मा कहना क्या चाह रहे थे?।
0:01 एक एक चीज चेंज हो रही है
0:04 वो उनके ऊपर है मुझे फर्क नहीं पड़ता
0:08 मैं तो कहीं जाने नहीं वाला।
0:12 जो भी है वो मेरा घर है भाई।
0:15 जो मंदिर मैंने बनाया है।
0:18 मुझे क्या ये तो मेरा लास्ट है।
0:01 Ek ek chiz change ho raha hai,
— Prąɬყųʂɧ❤️🔥🚩 (@PratyushKumar45) May 10, 2024
0:04 Wo unke upar hai mujhe faraq nhi padta
0:08 Mai to kahi jane nhi wala.
0:12 Jo bhi hai wo mera ghar hai bhai.
0:15 Jo temple maine banaya hai.
0:18 Mujhe kya ye to mera last h.
0:30 Next Year KKR me aa jaunga.@KKRiders's deleted video🎥 pic.twitter.com/GNxCTYessC
फैंस लगा रहे हैं अलग-अलग अंदाजा
कुछ फैंस का कहना है कि, रोहित ने वह उनके ऊपर है मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है खुद को मुंबई की कप्तानी से हटाए जाने पर बात कर रहे हैं। रोहित को हटाकर मुंबई ने इस सीजन में हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है। वहीं कुछ का कहना है कि, रोहित T20 वर्ल्ड कप को लेकर बात कर रहे हैं कि, यह उनका लास्ट टूर्नामेंट होगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई का सफर अच्छा नहीं रहा। इस सीजन में वह 10 टीमों के टूर्नामेंट में 9वां स्थान पर है। इस कारण फैंस हार्दिक से काफी निराश हैं। हार्दिक को पूरे टूर्नामेंट में फैंस की हूटिंग और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
- यह भी पढ़े: कोलकाता-मुंबई मैच का पिच रिपोर्ट