RR Vs GT Highlights: आईपीएल 2024 में विजय रथ पर सवार राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन की पहली हार मिली है। नाउम्मीदगी की गलियों से अपनी टीम को निकलते हुए राशिद खान ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ पारी खेली और गुजरात टाइटंस को रोमांचक जीत दिलाई। गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी बाउंड्री, वाइड और रन आउट जैसे भारी ड्रामा होने के बाद अंतिम गेंद में जरूरी दो रन के बदले राशिद खान ने चौका मारते हुए, अपनी टीम को जीत दिला दिया।
यह लगातार दो हार के बाद गुजरात टाइटंस की पहली जीत थी तो वही, राजस्थान की लगातार चार जीत के बाद पहली हार। मैच के हीरो राशिद खान ने 11 गेंद में 24 रनों की नाबाद पारी खेली। 11 गेंद में 22 रन बना कर रन आउट हुए राहुल तेवतिया ने भी राशिद खान का बखूबी साथ निभाया था। कप्तान शुभमन गिल ने सबसे अधिक 44 गेंद में 72 रन बनाए थे।
बेकार गई रियान-संजू की शतकीय साझेदारी
इससे पहले रियान पराग और कप्तान संजू सैमसन के अर्धशतकीय और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से राजस्थान रॉयल्स ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाया था। रियान पराग ने 48 गेंद में 3 चौके और 5 शानदार छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली जबकि, कप्तान संजू सैमसन ने 38 गेंद में नाबाद 68 रनों की पारी के दौरान 2 छक्के और 7 चौके लगाए थे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 78 गेंद में 130 रन की साझेदारी की थी। जिससे राजस्थान की टीम अंतिम 8 ओवर्स में 108 रन जोड़ने में सफल रही।