KKR Vs SRH Dream11 Team Prediction, पिच रिपोर्ट, संभावित 11, हेड टू हेड, प्लेइंग 11 | KKR और SRH मैच में ऐसे बनाएं अपना Dream11 की टीम

KKR Vs SRH Dream11 Team Prediction: जैसा कि आप सभी को मालूम है, कि आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है। और आज 23 मार्च आईपीएल का शानदार मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाला है। यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के घरेलू मैदान इडेन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 से आरंभ होगा। यह आईपीएल 2024 के सीजन का दूसरा दिन तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस मैच से संबंधित सभी जानकारियां जैसे पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग इलेवन, dream11 टीम कैसे बनाएं। सभी प्रकार की जानकारी देने वाले हैं, इस लिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।

IPL 2024 KKR Vs SRH Match Details

मैचKKR vs SRH
दिनांक23 मार्च 2024, शाम 07:30 बजे से
मैदानइडेन गार्डन, कोलकाता
Live कहाँ देखेंJio Cinema, Star Sports, Fancode

KKR Vs SRH Match Preview

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने कुल 2 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर ली है, और एक बार फिर से इस किताब को अपने नाम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन में साधारण प्रदर्शन कर दिखाया था ,उन्होंने पिछले सीजन में 14 मैच खेले। और उसमें से वह सिर्फ 6 मैच को ही जीत पाए थे। कुल 12 अंक के साथ उनका पिछला सीजन 7 स्थान पर ही खत्म हो गया।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल का किताब एक बार अपने नाम किया है, वह भी अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद का पिछला सीजन काफी ज्यादा खारफ रहा था। और हैदराबाद पिछले सीजन में कुल 14 मैच खेले जिसमे की उनको सिर्फ 4 मैच में ही जीत मिला। और 8 अंक के साथ आईपीएल अंकतालिका के सबसे निचले स्थान पर रह गए थे।

यह दोनों टीम में पिछले सीजन में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के मैदान पर एक दूसरे से भिड़ी थी। जहां कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में हैदराबाद ने कुल 166 रन ही बना पाए, और कोलकाता ने पांच रनों से इस मैच में अपनी जीत को दर्ज किया।

KKR Vs SRH Pitch Report in Hindi

कोलकाता की घरेलू स्टेडियम ईडन गार्डन की पिच एक फ्लैट पिच बताई जा रही है, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाजों को बराबर फायदा मिलेगा। यहां तेज गेंदबाज को पिच से गति और उछाल मिलने की उम्मीद है। जिसका फायदा बल्लेबाज उठा सकते हैं, और इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद बताई जा रही है।

  • पहली पारी का औसत स्कोर : 152 रन
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर : 139 रन
  • इस मैदान पे ये आईपीएल का 87वां मैच होने वाला है।
  • कुल मैच – 86, पहले बैटिंग करके जीते – 35, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करके जीते – 50
  • इस मैदान पे दोनों ही पारी में औसतन 6 विकेट गिरते हैं।
  • मौसम : आसमान साफ रहेगा , तापमान 25 °C, बारिश की संभावना नहीं है.
  • टॉस जीतने वाली 64% टीमों ने पहले गेंदबाजी करना पसंद किया।
  • जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 54% मैच जीते हैं।
  • पिछले 10 मुकाबलों में 63 विकेट तेज गेंदबाजों ने जबकि 60 विकेट स्पनर्स ने लिए हैं।

KKR Vs SRH का आखिरी 5 मैच

KKR(कोलकाता नाइट राइडर्स)LWLWW
SRH(सनराइजर्स हैदराबाद)WWWW

KKR Vs SRH Head To Head

कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद आईपीएल की मशहूर टीमों में से एक मानी जाती है। अब तक इस दोनों टीमों के बिच कुल 25 मुकाबला खेला जा चूका है, जिसमें से कोलकाता ने 16 बार अपनी जीत हासिल की है, और हैदराबाद ने कुल 9 बार अपनी जीत हाशिल किया है।

विवरणजानकारी
KKR vs SRH के बीच खेले गए मैच की संख्या25
KKR जीता16
SRH जीता9
टाई0
कोई परिणाम नहीं0

KKR Vs SRH के बीच मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए सभी मुकाबले में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर द्वारा बनाए गए हैं, उन्होंने हैदराबाद कल आईपीएल इतिहास में 619 रन बनाए हैं।

बल्लेबाजरन
डेविड वार्नर (SRH)619
नितीश राणा (KKR)483
मनीष पांडे (KKR)438
रॉबिन उथप्पा (KKR)426
शिखर धवन (SRH)380

KKR Vs SRH के बीच मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद के बीच खेले गए सभी मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट भारतीय खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार ने लिए हैं, उन्होंने कोलकाता के खिलाफ कुल 24 विकेट चटकाए हैं।

गेंदबाजविकेट
भुवनेश्‍वर कुमार (SRH)24
आंद्रे रसेल (KKR)17
उमेश यादव (KKR)12
राशिद खान (SRH)12
टी नटराजन (SRH)11

KKR vs SRH टॉप फैंटसी पिक्स

श्रेयस अय्यर(KKR कप्तान): श्रेयस अय्यर पिछले सीजन में चोटिल रहे, लेकिन वह अच्छे फॉर्म में थे। हाल ही में रणजी फाइनल में उन्होंने कुल 95 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में वह रन बनाकर आईपीएल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनकर वापसी करना चाहेंगे, आईपीएल के 101 में मैच में 125.38 की स्ट्राइक रन रेट से 277+ रन बनाये है।

  • ग्रैंड लीग में कप्तानी के बेहतरीन विकल्प
  • 40 से ज्यादा रन बनाने की उम्मीद कर सकते हैं

मिचेल स्टार्क(KKR): मिचेल स्टॉक बहुत समय के बाद आईपीएल में अपना वापसी कर रहे हैं, उन्होंने वर्ष 2015 में उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल खेला था। जिसमें कि उन्होंने 12 मैच में कुल 20 विकेट चटकाए थे, जबकि अपने 27 मैच के पुरे आईपीएल करियर में उन्होंने कुल 34 विकेट चटकाए हैं।

  • कप्तानी के बेहतरीन विकल्प
  • 2 या दो से अधिक विकेट ले सकते हैं 

पैट कमिंग(SRH): ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी पैट कमिंग पिछले आईपीएल सीजन में नहीं खेले थे, उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल वर्ष 2022 में ही खोला था। जहां उन्होंने कुल 5 मैच में 7 विकेट लिए थे, जबकि 42 मैच के पूरे आईपीएल करियर ने कुल 45 विकेट चटकाए हैं।

  • छोटे और ग्रैंड दोनों ही लीग में कप्तान के बेहतरीन विकल्प
  • 20+ रन के साथ 2 या दो से ज्यादा विकेट ले सकते हैं।

KKR Vs SRH Playing 11

KKR Playing 11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश्वर ऐय्यर, श्रेयस ऐय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

KKR का टीम समीकरण

  • बल्लेबाज – फिल साल्ट, श्रेयस ऐय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह
  • ऑलराउंडर – वेंकटेश्वर ऐय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन
  • गेंदबाज – सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

SRH Playing 11: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन

SRH का टीम समीकरण

  • बल्लेबाज – ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, अब्दुल समद, हेनरिक क्लासेन 
  • ऑलराउंडर – एडेन मार्करम, शाहबाज़ अहमद 
  • गेंदबाज – पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन

KKR vs SRH Captain & Vice Captain Picks

Captain

  • एडेन मार्करम
  • श्रेयस ऐय्यर
  • पैट कमिंस
  • हेनरिक क्लासेन

Vice Captain

  • वेंकटेश्वर ऐय्यर
  • रिंकू सिंह
  • आंद्रे रसेल

KKR vs SRH Dream11 Team Prediction

Team 1

  • विकेटकीपर – हेनरिक क्लासेन, फिल साल्ट
  • बल्लेबाज – ट्रैविस हेड, श्रेयस ऐय्यर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह
  • ऑलराउंडर – आन्द्रे रसेल
  • गेंदबाज – पैट कमीन्स, टी नटराजन, सुयश शर्मा
  • कप्तान – श्रेयस ऐय्यर
  • उपकप्तान – हेनरिक क्लासेन
KKR vs SRH Dream11 Team Prediction in Hindi Team 1

Team 2

  • विकेटकीपर – हेनरिक क्लासेन
  • बल्लेबाज – रिंकू सिंह, श्रेयस ऐय्यर, ट्रैविस हेड, वेंकटेश्वर ऐय्यर
  • ऑलराउंडर – आन्द्रे रसेल, एडेन मार्करम, सुनील नरेन
  • गेंदबाज – मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमीन्स
  • कप्तान – आन्द्रे रसेल
  • उपकप्तान – श्रेयस ऐय्यर
KKR vs SRH Dream11 Team Prediction in Hindi Team 2

Disclaimer

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। फेंटेसी ऐप्प पर टीम बनाना आसान है इसलिए इसकी आपको आदत भी लग सकती है। इसमें आपका वित्तीय जोखिम भी शामिल है। इसलिए इसे आप अपनी जिम्मेदारी पर खेलें। हम आपको किसी भी फेंटेसी ऐप्प पर टीम बनाने के लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं। हम आपको सिर्फ एजुकेशन परपस से सभी जानकारी प्रदान करते है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment