MI Vs LSG Playing 11 In Hindi: आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियन और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज 17 मई को शाम 7:30 मुंबई के अपने घरेलू वानखेड़े स्टेडियम पर अपनी लास्ट मैच खेलने मैदान में आएगी। मुंबई अपने आखिरी मैच में जीत के साथ आईपीएल के इस टूर्नामेंट से विदा लेने की पूरी कोशिश करेगी।
मुंबई इंडियंस काफी पहले ही आईपीएल के इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। जबकि लखनऊ आज का मैच भारी अंतर से भी जीतती है, तो भी उनके प्लेऑफ में टॉप 4 में पहुंचने की संभावनाएं नहीं है। लखनऊ लगातार तीन मैचों में हार के पुनः और रन रेट भी खराब हो गया है।
MI की संभावित संभावित
मुंबई इंडियंस की टीम में कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं है, उसकी टीम ने अपने पिछले दो मैचों में दो विदेशी खिलाड़ी को खेलने का मौका दिया था। मुंबई में खेले जाने वाले इस मैच में नमन धीर की जगह गोलार्ल्ड कोएट्जी को टीम में खेलने का मौका मिल सकता है। वही नुवान सुथरा और शर्मा को बौतौर इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने का अवसर मिल सकता है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए: रोहित शर्मा, इशान किशन (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी,अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह
इम्पैक्ट प्लेयर – नुवान तुषारा
पहले गेंदबाजी करते हुए– इशान किशन (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी,अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा
इम्पैक्ट प्लेयर – रोहित शर्मा
LSG की संभावित संभावित
LSG के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का बल्ला आईपीएल के इस सीजन नहीं चला है। पिछले 8 मैचों में उन्होंने अपने बल्ले से एक ही अर्धशतक जड़ा है। ऐसे में टीम इस मैच के लिए काइल मेयर्स को खेलने का अवसर दे सकती है। आयूष बड़ोनी और मोहसिन खान को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम में शामिल किया जा सकता है।
पहले गेंदबाजी करते हुए – केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, अरशद खान, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक
इम्पैक्ट प्लेयर – मोहसिन खान
पहले बल्लेबाजी करते हुए – केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान
इम्पैक्ट प्लेयर – आयुष बडोनी