MS Dhoni 42 year old batsman: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी एम एस धोनी ने कल यानि रविवार की रात को ऐसा जलवा दिखाया कि एक बार फिर वह अपने फैंस को पुरानी यादों में ले गए।
वर्तमान समय में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2024 में कल यानी रविवार को विशाखापट्टनम में खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल ने चेन्नई सुपर किंग को इस टूर्नामेंट में हराकर अपने जीत का पहला खता खोला। कल के मैच का आकर्षण पूरी तरह से पूर्व कप्तान एमएस धोनी के आजु बाजु सिमट कर रह गयी। माहि का फैंस माहि का बैटिंग देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और कल वह दिन आ ही गया।
धोनी के करोड़ों फैंस को माही के बल्ले से ऐसा धमाका देखने को मिला, कि उनकी पूरी प्यास बुझ गई। 16 गेंदों में चार चौंका और तीन शानदार छक्के के साथ नॉटआउट रहते हुए अपने टीम के लिए 37 रन बनाये। इस दौरान पुरे क्रिकेट जगत ने देखा की की लोकप्रियता का आलम कैसा रहा है।
इस मीटर के द्वारा समझे माही की लोकप्रियता
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी में से एक महेंद्र सिंह धोनी कल के आईपीएल मुकाबला में बैटिंग के लिए महज 22 मिनट तक मैदान पर रहे। और इस दौरान मैदान पर पूरे मैच के दौरान सबसे ज्यादा दर्शकों की आवाज गूंज रही थी। स्टार स्पोर्ट्स के अनुसार जैसे ही धोनी मैदान पर आए, तो पूरे स्टेडियम में धोनी-धोनी गूंज उठा।और जैसे ही उन्होंने मुकेश कुमार की पहली गेंद पर खुलकर चौका जड़ा, तो शोरमिटर ने एक नया ही रिकॉर्ड बना दिया। इस दौरान दर्शकों की आवाज 128 डेसिमल तक पहुंच गई थी, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
कल के मैच में एम एस धोनी का अंदाज करोड़ो फैंस को और भी ज्यादा दीवाना कर गया, और निश्चित तौर पर जब पहले चौक के समय डिसएबल मीटर का सुई 128 डेसीबल पर पहुँच गया था। तो बाद में धोनी के छक्कों के साथ इसका आंकड़ा और भी ऊपर चला गया, और जिस अंदाज़ में इस टूर्नामेंट में अपने दर्शक को आनंद दिलवाया है, तो निश्चित तौर पर अगले मैच में डिसमिल का रिकॉर्ड टूटेगा ही टूटेगा।
कुल मिलकर यह डेसीबल मीटर की सुई बता गया की न्यूज़ की टीआरपी भले ही कुछ भी हो, लेकिन जब बात खिलाड़ियों की टीआरपी की आती है। तो 42 साल की उम्र भी उसका कोई जोड़ नहीं रहता, फैंस के कमेंट भी काफी सारे आ रहे हैं।
We usually quit watching such matches midway, but not when Thala is padded up! Finisher MS Dhoni: The Man, The Myth, The Legend!
— Pranav Pratap Singh (@PranavMatraaPPS) March 31, 2024
Mahi, Rahane, Warner & Prithvi Shaw causing the most damage. What year is it in Vizag?
माही मार रहा है।#CSKvsDC #Mahi #DCvsCSKpic.twitter.com/oBhBGoGc5U
लास्ट ओवर में 20 रन आये
MS DHONI – THE GREATEST EVER FINISHER…!!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 31, 2024
37* (16) with 4 fours and 3 sixes – smashed Nortje for 20 runs in the final over. The man has still got it, the GOAT of the league. 🫡 pic.twitter.com/NPUjclvebY
मेरा इशारा यही है कि अब ऊपरी क्रम में आओ खेलने
MS Dhoni just scored 37 runs in 16 balls. He has still got that in him. Always been a prime finisher.
— Ridhima Pathak (@PathakRidhima) March 31, 2024
Could have been a different result for CSK today had he come at number 4 or 5. Anyway, it was a thoroughly entertaining innings from Dhoni. 💥🔥💥🔥 #CSKvsDC #IPL2024 pic.twitter.com/3Omqf0H8wf
Conclusion
हमें यह पूरा विश्वास है, कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुआ हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुडी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें।