New York pitch needs attention before India vs Pakistan match: T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 9 जून, रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले न्यू यॉर्क की पिच को लेकर काफी ज्यादा विवाद छिड़ा हुआ है। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गया मैच लो स्कोरिंग रहा था। श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों पर ऑल आउट हो गई थी, जो टी20 फॉर्मेट में किसी भी टीम का अब तक का सबसे छोटा स्कोर रहा है।
वही साउथ अफ्रीकी टीम इस लक्ष्य को 16.2 ओवरों में जाकर हासिल कर पाई थी। क्रिकेट एक्सपर्ट पिच की कंडीशन को लेकर काफी ज्यादा निराश है। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन का मानना है कि पिच के नेचर के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला हाई वोल्टेज मैच के दौरान इसका असर पड़ेगा।
न्यूयॉर्क की पिच पर भड़के पूर्व दिज्जग खिलाड़ी केविन पीटरसन
केविन पीटरसन ने न्यूयॉर्क क्रिकेट से अपील की है कि, उन्हें भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विकेट पर ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही खिलाड़ियों को सावधानी बरतने के लिए कहा है। क्योंकि, श्रीलंका-साउथ अफ्रीका मैच के दौरान खिलाड़ियों को चोट लग गई थी। केविन पीटरसन ने मंगलवार 4 जून को सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बड़े मैच से पहले NYC में उस विकेट पर ध्यान देने की जरूरत है। कुछ खिलाड़ियों को स्वाइप करते हुए घुटनों में चोट लगी है। मैं यही सुझाव दूंगा कि, सभी खिलाड़ी सावधानी बढ़तें। मुझे यकीन है कि, हर कोई यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है कि, यह इंडिया बनाम पाकिस्तान के लिए बिल्कुल सही हो।’
Hmmmm, that wicket in NYC needs some attention before the big game.
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) June 4, 2024
I’d also suggest having seen a few players that tried to slide and jarred their knees, that all players exercise caution.
I’m sure everyone is working extremely hard to make sure it’s perfect for IND vs PAK! 🙏🏽
न्यूयॉर्क की पिच को लेकर सामने आया आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान
न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम ऐसी मैदान में आज यानी 5 जून को आयरलैंड का सामना करने वाली है। जिसके चलते टीम के पास पिच की कंडीशन को समझने के लिए एक बड़ा मौका होने वाला है। क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि, ‘ ड्रॉप-इन पिचों की कंडीशन अधिक मैच खेले जाने से बेहतर हो जाती है।
आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ ड्रॉप इन सतह के साथ यही बात है। शुरुआत करने के लिए घास की अतिरिक्त परत, सेटल होने में समय लगता है। जरूरत है कि, क्रिकेट को स्क्वायर पर खेला जाए। ताकि, वह अंत में जो बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच बन सके।
Lively pitch at New York.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 3, 2024
That’s the thing with the drop-in surfaces. Extra layer of grass to begin with. Takes time to settle down. Need cricket to be played on the square for it to become what they end up becoming—good pitches to bat. #T20WorldCup