RCB vs GT Playing 11: आईपीएल 2024 में 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। बता दे कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस को दोनों ही टीमों के बीच एक रोमांचक मैच की उम्मीद रहेंगे। हम आपको इस आर्टिकल में दोनों टीमों के प्लेइंग 11 के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru)
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो वह इस सीजन में खेले गए 10 मैचों में से 3 में जीत हासिल कर पाई है। जबकि, 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस समय प्वाइंट टेबल में 6 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर चल रही है। हालांकि, टीम ने अपने पिछले दो मुकाबले में हैदराबाद और गुजरात जैसी टीमों के खिलाफ जीत हासिल की थी। इस वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है।
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, आकाशदीप, विजयकुमार वैशाक।
- यह भी पढ़े- बेंगलुरु-गुजरात का हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)
दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की आईपीएल 2024 में प्रदर्शन के बारे में बात करें तो उसने कुल 10 मैच खेले हैं। जिसमें से उसे 4 मैचों में जीत मिली है। जबकि, 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस समय प्वाइंट टेबल में 8 अंकों के साथ 8वें नंबर पर मौजूद है। हालांकि, गुजरात को अपने पिछले दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अपने इस प्रदर्शन को बुलाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार वापसी करना चाहेंगे।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप शर्मा, शरत बीआ, विजय शंकर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे।
- यह भी पढ़े- बेंगलुरु-गुजरात मैच का पिच रिपोर्ट